Covid19 in Ranchi: उपायुक्त ने रांची के कंटेनमेंट जोन का दौरा किया, ये 4 नये भवन कोविड केयर सेंटर में हुए तब्दील

Covid19 in Ranchi, DC Chhabi Ranjan, Containment Zones of Ranchi, Covid Care Center, Jharkhand News: रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच रांची के उपायुक्त ने राजधानी के कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. इसके साथ ही 4 नये भवनों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया. रांची जिला प्रशासन ने कोविड-19 के संभावित प्रसार के मद्देनजर आमजनों की देखभाल की तैयारियां तेज कर दी हैं. उपायुक्त छबि रंजन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने एसिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए 4 नये भवनों को कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2020 9:45 PM

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच रांची के उपायुक्त ने राजधानी के कंटेनमेंट जोन का दौरा किया. इसके साथ ही 4 नये भवनों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया. रांची जिला प्रशासन ने कोविड-19 के संभावित प्रसार के मद्देनजर आमजनों की देखभाल की तैयारियां तेज कर दी हैं. उपायुक्त छबि रंजन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने एसिम्प्टोमेटिक मरीजों के लिए 4 नये भवनों को कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार कर लिया है.

इसका फायदा आने वाले दिनों में मिलेगा. मरीजों की संख्या बढ़ेगी, तो उन्हें बेड के अबाव में इधर-उधर भटकना नहीं होगा. फौरी तौर पर जिन भवनों को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया गया है, उनमें सर्ड, पारस एचइसी, टाना भगत अथितिशाला एवं रिसालदार अर्बन सीएचसी शामिल हैं. सर्ड में 93 बेड होंगे, पारस एचइसी में 50, रिसालदार अर्बन सीएचसी में 90 और टाना भगत अतिथिशाला में 80 बेड की व्यवस्था की गयी है. इस तरह रांची में 313 अतिरिक्त बेड का इंतजाम कर लिया गया है.

ज्ञात हो कि एचइसी पारस हॉस्पिटल में आपात स्थितियों से निबटने के लिए आइसीयू बेड की भी सुविधा उपलब्ध है. जरूरत पड़ने पर संक्रमित मरीज को बेहतर इलाज के लिए यहां से किसी और अस्पताल में ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि रांची जिला में कोविड-19 से संक्रमित ज्यादातर मरीज एसिम्प्टोमेटिक श्रेणी में आते हैं. इसी के आधार पर रांची में चार नये कोविड केयर सेंटर तैयार कर लिये गये हैं.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand : पूर्वी सिंहभूम के डीटीओ हुए कोरोना पॉजिटिव, डीसी एवं डीटीओ ऑफिस पर लगा ताला

उपायुक्त ने कहा कि कोविड के संक्रमण से लड़ने के लिए रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. रांची के लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम कितने तैयार हैं, इससे भी ज्यादा जरूरी ये है कि हम खुद को कितना ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं. इसलिए लोगों से अपील है कि घरों से कम से कम निकलें, संभव हो, तो बाहर न निकलें. हाथों की लगातार साफ-सफाई करते रहें.’

इससे पहले उपायुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मार्क किये गये कंटेनमेंट जोन का औचक दौरा किया. उपायुक्त ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र एवं डोरंडा थाना क्षेत्र सहित अन्य हिस्सों का मुआयना किया. लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कंटेनमेंट जोन के भौतिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने एवं बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

एनुल लॉज का औचक निरीक्षण

लोअर बाजार थाना क्षेत्र का मुआयना करने के बाद उपायुक्त डोरंडा थाना क्षेत्र के एनुल लॉज स्थित कंटेनमेंट जोन का भौतिक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने इंसिडेंट कमांडर से वस्तु स्थिति का जायजा लिया. कहा कि इंसिडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में स्थित कंटेनमेंट जोन का समय-समय पर मुआयना करते रहें. आस-पास बिना वजह घूमने या जमा होने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें.

Also Read: झारखंड : Covid-19 हॉस्पिटल के ICU में टूटे बेड, नग्न मरीज, भाजपा नेता ने सीएम से पूछा : क्या आप इतने मजबूर हैं, हेमंत ने दिये जांच के आदेश
कोविड के लक्षण दिखें, तो करवायें जांच : उपायुक्त

उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि जिला भर के सभी लोगों को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि अगर आपके अंदर कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे हों, तो जल्द से जल्द अपनी जांच करवायें. साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक अपने घरों से बाहर न निकलें. अगर संभव हो, तो अपने घर के अंदर भी लोगों से कम से कम मेल-जोल रखें.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version