बारीपदा/रांची : कोविड-19 के प्रसार पर काबू पाने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान झारखंड से ओड़िशा में घुसने का प्रयास कर रहे कुछ लोगों ने मयूरभंज जिले में पुलिस पर हमला कर दिया. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. ओड़िशा पुलिस ने यह जानकारी दी है.
उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नारायण नायक ने बताया कि झारखंड से मोटर-साइकिलों से आये करीब 20 लोगों ने बेनीसागर में अंतरराज्यीय सीमा पर ओड़िशा में जबरन प्रवेश करने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.
उन्होंने बताया कि राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद वे लोग हिंसा पर उतर आये और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में चार पुलिसकर्मियों को चोटें आयीं और उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read: जब गब्बर ने कालिया से मास्क पहनने को कहा
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस वालों पर पथराव करने के बाद हमलावर वहां से भाग गये. श्री नायक ने कहा कि झारखंड पुलिस की मदद से इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन के कारण राज्य के बाहर फंसे लाखों श्रमिकों की सहायता के उद्देश्य से एक मोबाइल एप्प लांच किया है. कहा गया है कि इस एप्प के माध्यम से श्रमिकों तक एक सप्ताह के भीतर सरकार द्वारा जारी सहायता राशि उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है.
Also Read: Lockdown 2.0: कौन-कौन से सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे, किस ऑफिस में नहीं होगा काम
सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न इस वैश्विक संकट में राज्य सरकार अपने जनता के साथ खड़ी है. तीन मई तक बढ़ाये गये इस लॉक डाउन की वजह से लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड में धीरे-धीरे कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. धनबाद में गुरुवार को कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 29 हो गयी है.
Also Read: झारखंड की सीमा सील, एसपी ने कहा : छत्तीसगढ़ से राज्य में प्रवेश करने वालों पर रखें कड़ी नजर
धनबाद के कुमारधुबी इलाके में बाघकुड़ी के एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह अप्रैल के प्रथम सप्ताह में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से यहां आया था.
झारखंड में अब तक कुल 29 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से 25 लोग ऐसे हैं, जो तबलीगी जमात के और उसमें हिस्सा लेने वाले लोगों के संपर्क में आने के कारण कोविड19 के शिकार हुए हैं. ऐसे 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.