19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सभी विवि में बॉयोमीट्रिक सिस्टम होगा लागू, राज्यपाल ने इन 18 बिंदुओं पर काम करने का दिया टास्क

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कुलपतियों से कहा है कि विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे किसी भी निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग शिक्षकों की कमेटी द्वारा कराना सुनिश्चित करायें. साथ ही रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति के सभी विवि को प्लेसमेंट मेला लगाने का निर्देश दिया गया है.

राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को टास्क दिया है. इसके लिए 18 बिंदुओं पर कुलपतियों को नियत समय में कार्य करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने कुलपतियों से कहा है कि शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए यथाशीघ्र बाॅयोमीट्रिक सिस्टम लागू करायें. साथ ही यह सुनिश्चित करायें कि शिक्षक और कर्मी इसका उपयोग करें. उन्होंने सभी विश्वविद्यालय को निर्देश दिया कि शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के पास रोस्टर क्लियरेंस के लिए प्रस्ताव भेजें.

निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करायें :

राज्यपाल ने कुलपतियों से कहा है कि विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे किसी भी निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग शिक्षकों की कमेटी द्वारा कराना सुनिश्चित करायें. रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति के सभी विवि को प्लेसमेंट मेला लगाने का निर्देश दिया गया है. इसमें स्थानीय कंपनी को भी आमंत्रित करने के लिए कहा गया है, ताकि विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध हो सके. सभी अंगीभूत कॉलेजों के संचालन की मॉनिटरिंग करने, वित्तीय व प्रबंधन संबंधी शिकायतों पर नजर रखने तथा इसे अपने स्तर से दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है.

सीयूइटी से नामांकन सुनिश्चित करायें :

राज्यपाल ने कुलपतियों से कहा है कि वह स्नातक में नामांकन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) के माध्यम से सुनिश्चित करायें. साथ ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करायें. सभी विवि अन्य विवि के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करायें, ताकि इससे राज्य का विकास हो सके.

उन्होंने कुलपतियों को निर्देश दिया है कि विवि और कॉलेजों में पढ़ाये जा रहे कोर्स की समीक्षा करें और बाजार की मांग के अनुरूप नये कोर्स भी शुरू करायें. विवि अंतर्गत सभी बीएड कॉलेजों का निरीक्षण करें और विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की जांच करायें. अगर कहीं कमी पायी जाती है, तो संबंधित संस्थान को नोटिस कर कार्रवाई करें. राज्यपाल ने विवि कैंटीन आरंभ करने काे कहा. कैंटीन किसी प्रोफेशनल से चलाने व अनुशासन बनाये रखने का निर्देश दिया.

सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें :

राज्यपाल ने कहा है कि विवि सभी प्रकार के सर्टिफिकेट डिजिलॉकर के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें. राज्यपाल ने नये सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने तथा परीक्षा की तिथि एडवांस में विद्यार्थियों को बताने के लिए कहा है. उन्होंने विषयवार पीएचडी विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी, यूजी व पीजी कोर्स में पढ़नेवाले महिला व पुरुष सहित अलग-अलग ब्रेकअप,

विवि व अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों के विषयवार स्वीकृत पद, कार्यरत संख्या और रिक्ति की संख्या, कर्मचारियों के भी स्वीकृत पद, कार्यरत व रिक्ति की जानकारी राजभवन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा उच्च न्यायालय में लंबित पड़े मामलों की समीक्षा करने और जायज मांगें विवि स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें