राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने CAA पर दिया बड़ा बयान, कहा- जब भी कोई कानून आता है तो सवाल उठते हैं…

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से पत्रकारों ने सीएए पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि भारत अनाथों का देश नहीं है कि कोई भी आए और यहां बस जाए.

By Sameer Oraon | March 12, 2024 4:03 PM
an image

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू सीएए पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है ”भारत अनाथों का देश नहीं है कि जो कोई भी आए और यहां बस जाए ”. उन्होंने आगे कहा कि जब कोई भी कानून आता है तो सवाल तो उठते हैं, लेकिन इन सबसे अलग हमें इसके पीछे का मकसद को भी समझना होगा. उन्होंने ये बातें मंगलवार को उस वक्त पत्रकारों से बातचीत में कही जब वे रांची बनारस वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह से वापस लौट रहे थे.

सीपी राधाकृष्णन ने सीएए पर दिया बड़ा बयान

केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी कर दी. इसके बाद मंगलवार को जब झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से पत्रकारों ने सीएए पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि भारत अनाथों का देश नहीं है कोई भी आए और यहां बस जाए. हालांकि उनसे जब इसे लागू करने के समय पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब कोई भी कानून आता है तो सवाल तो उठते ही हैं, लेकिन इन सबसे अलग हमें इसके पीछे का मकसद को भी समझना होगा.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आगे कहा कि सीएए को लागू करने का मकसद देश में इलीगल माइग्रेशन को रोकना है. भारत पहले से ही 140 करोड़ की आबादी वाला देश है. इसलिए जो भी कदम उठाए जा रहे हैं वह यहां पर अवैध रूप से रहने वाले लोगों के लिए ही उठाया जा रहा है. झारखंड के संदर्भ में राज्यपाल ने कहा कि डेमोग्राफिक चेंज को देखते हुए ही इसे लागू किया गया है.

Exit mobile version