CP Radhakrishnan|हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में राजभवन की भूमिका पर बोले राज्यपाल- आरोप लगाने वाले जानते हैं कि आरोप गलत हैं

CP Radhakrishnan News Today|झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में उनकी कोई भूमिका नहीं है.

By Mithilesh Jha | February 23, 2024 3:25 PM
an image

CP Radhakrishnan News Today|झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने एक बार फिर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में राजभवन की भूमिका पर सफाई दी है. रविवार (18 फरवरी) को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में मेरी कोई भूमिका नहीं है.

आरोप लगाने वाले जानते हैं कि सारे आरोप झूठे हैं : राज्यपाल

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में राजभवन की भूमिका के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि मैंने पहले ही इन सारी बातों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. जो लोग मुझ पर यह आरोप लगा रहे हैं, उन्हें भी मालूम है कि वह झूठ बोल रहे हैं.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिया साक्षात्कार

झारखंड के राज्यपाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में ये बातें कहीं. राज्यपाल पहले भी इन आरोपों पर सफाई दे चुके हैं. बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और उसके सहयोगी दल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ-साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बने गठबंधन I.N.D.I.A. के सदस्य दल भी राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाते रहे हैं.

Also Read : VIDEO: झामुमो ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पर लगाए गंभीर आरोप, दी ये सलाह

विधानसभा में राजभवन की भूमिका पर हेमंत सोरेन ने उठाए थे सवाल

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चंपाई सोरेन सरकार के विश्वास मत में शामिल होने के लिए झारखंड विधानसभा में आए हेमंत सोरेन ने जब भाषण दिया, तो उन्होंने भी राजभवन की भूमिका पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और उनकी (हेमंत सोरेन की) गिरफ्तारी में राजभवन की भूमिका कहीं न कहीं संदेह के घेरे में है. इसके बाद राज्यपाल ने स्पष्ट किया था कि कानून ने अपना काम किया है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में उनकी या राजभवन की कोई भूमिका नहीं है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने राज्यपाल से पूछा था ये सवाल

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जब मीडिया में यह बयान दिया, तो झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन पर हमला बोला था. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि अगर राज्यपाल की कोई भूमिका नहीं थी, तो वे सफाई क्यों दे रहे हैं.

Exit mobile version