राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- वीसी नियुक्ति में लिये जाते हैं पैसे, पर अब यहां ऐसा नहीं होगा

ये आइडिया मुझे जर्मनी से मिला. आज भ्रष्टाचार कैंसर के समान होता जा रहा है. किसी भी शिक्षण संस्थान में विकास के लिए भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण जरूरी है. राज्यपाल ने उक्त बातें राज्य में उच्च शिक्षा के विकास में गुणात्मक परिवर्तन विषय पर आयोजित कार्यशाला में कही.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2023 6:40 AM

रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि झारखंड में कुलपति की नियुक्ति पूरी तरह से पारदर्शी व योग्यता के आधार पर होगी. मुझे पता है कि कुलपति की नियुक्ति के लिए पैसे भी लिये जाते हैं. झारखंड में अब ऐसा नहीं होगा. अगर मुझे ऐसी जानकारी मिली कि किसी ने कुलपति नियुक्ति के लिए पैसे लिये हैं, तो मैं उसे हटा दूंगा. राज्यपाल ने कहा कि कुलपति अगले कार्यकाल की बात करते हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें देखना चाहिए कि अब तक उनका योगदान क्या रहा है. आप सोचिए और योजना बनाइये. उन्होंने कहा कि मैंने अपने सचिव से कहा कि विवि से हर महीने फाइनेंशियल रिपोर्ट मंगाइये.

ये आइडिया मुझे जर्मनी से मिला. आज भ्रष्टाचार कैंसर के समान होता जा रहा है. किसी भी शिक्षण संस्थान में विकास के लिए भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण जरूरी है. राज्यपाल ने उक्त बातें मंगलवार को राज्य में उच्च शिक्षा के विकास में गुणात्मक परिवर्तन विषय पर आयोजित कार्यशाला में कही. राजभवन की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में हो रहा है. इस कार्यशाला में राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालय के कुलपति व अधिकारियों द्वारा उच्च शिक्षा के विकास के लिए तैयार विजन रिपोर्ट पर चर्चा की जानी है.

Also Read: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- सशक्त होते भारत की पहचान है वंदे भारत ट्रेन
भविष्य का रोडमैप तैयार करें :

राज्यपाल ने कुलपतियों से कहा कि वे भविष्य का ऐसा रोडमैप बनायें कि उस पर चल कर यहां के विवि नया मुकाम हासिल करें. अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करायें. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, उच्च व तकनीकी शिक्षा सचिव राहुल पुरवार सहित कुलपति व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. मंच संचालन राज्यपाल केओएसडी डॉ संजीव राय ने किया.

बिल्डिंग नहीं, उपलब्धि पर दें ध्यान

राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार अन्य क्षेत्रों में कटौती करते हुए छात्रहित में विवि को उनकी आवश्यकता के अनुसार राशि उपलब्ध कराती है, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य बन सके. यह विवि की जिम्मेदारी है कि इन राशि का उपयोग विद्यार्थियों के भविष्य संवारने में करें. वे बिल्डिंग नहीं, उपलब्धि पर ध्यान दें. आपका लक्ष्य अपने विवि को नेशनल नहीं, बल्कि इंटरनेशनल रैंकिंग दिलाना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शांति निकेतन को देखिए, उसके पास बिल्डिंग नहीं है, लेकिन वहां से कई स्कॉलर निकले हैं. आपके पास बिल्डिंग और ऑडिटोरियम है, लेकिन उसका कितना योगदान है.

मुझे आप सभी से रिजल्ट चाहिए

राज्यपाल ने कहा कि मैं विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भी जाऊंगा. वहां अपनी बात भी रखूंगा. मुझे आप सभी से रिजल्ट चाहिए. आपने एकेडमिक कैलेंडर बनाया है और उसका कितना पालन कर रहे हैं. अगले साल से अगर आप एकेडमिक कैलेंडर फॉलो नहीं करते हैं, तो आप मेरा दूसरा रूप देखेंगे.

Next Article

Exit mobile version