रांची. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी के अटल वेंडर मार्केट के अतुल कुमार अंजान सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस मौके पर भाकपा महासचिव डी राजा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में भाकपा को सम्मानजनक सीटें दी जानी चाहिए. क्योंकि, राज्य में किसी भी परिस्थिति में भाजपा को आने से रोकने के लिए मजबूत गठबंधन के साथ चुनाव लड़ना होगा. इंडिया गठबंधन के नेतृत्व के साथियों की जवाबदेही है कि राज्य के सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर चुनाव में उतरे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हमारी पार्टी झारखंड के जनमुद्दों पर संघर्ष करते हुए तेजी से आगे बढ़ी है. 20 से 25 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जिलों में मजबूत संगठन बनाने पर जोर दिया.
सरकार से वादों को पूरा करने की मांग
मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने गौतम अदानी का नाम लेते हुए कहा कि राज्य की खनिज संपदाओं पर कॉर्पोरेट घराने की नजर है. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार से भूमि बैंक से हो रहे नुकसान, विस्थापन आयोग का गठन करने और चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादे को पूरा करने की मांग की.
संगठन की मजबूती पर दिया जोर
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार और राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया. साथ ही पार्टी कैडर से जनसंपर्क कर अभियान चलाने का आह्वान किया. सम्मेलन में लोक सहकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भंते ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सभा को राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कन्हाई मल पहाड़िया, आदिवासी महासभा के महासचिव पशुपति कोल सहित पार्टी के अन्य बड़े नेताओं संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है