CPM नेता सुभाष मुंडा को ऑफिस में घुसकर गोलियों से छलनी किया, विरोध में तोड़फोड़, आगजनी, पुलिस पर भी हुआ हमला

रांची में एक सीपीएम नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. उनका नाम सुभाष मुंडा बताया गया है. सुभाष मुंडा की हत्या की खबर सुनने के बाद आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी.

By Mithilesh Jha | July 26, 2023 9:19 PM
an image

झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार की रात को एक वामपंथी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. देखते ही देखते लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गयी है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इस नेता का नाम सुभाष मुंडा है. हत्या के बाद भड़के लोगों को शांत करने के लिए एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और हटिया के डीएसपी खुद दलादली पहुंच गये हैं. पांच थाने की पुलिस से फोर्स को वहां भेजा गया. भीड़ किसी की सुनने को तैयार नहीं है. सिटी एसपी को भी लोगों ने दौड़ा दिया, ऐसी खबर है.

नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली के पास मारी गयी गोली

बताया गया है कि रात को किसी ने माकपा नेता को सुभाष मुंडा को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के दलालदली के पास की है. जैसे ही सुभाष मुंडा की हत्या की खबर मिली, स्थानीय लोग वहां जुट गये और तोड़फोड़ शुरू कर दी. दुकानों के साथ-साथ कई वाहनों में भी तोड़फोड़ किये जाने की खबर है.

सुभाष मुंडा के ऑफिस में घुसकर मारी गोली

बताया जा रहा है कि सुभाष मुंडा के कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने उन पर गोली चलायी. सात राउंड फायरिंग की सूचना है. गंभीर हालत में माकपा नेता को रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Also Read: राजधानी रांची में बड़ी वारदात होने से बची, भाई ने ही दी भाई की हत्या की सुपारी, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

एसएसपी से थाना प्रभारी तक दलादली पहुंचे

लोगों के गुस्से को देखते हुए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पांच थाना से अतिरिक्त पुलिस बल को दलादली चौक भेजा गया. स्थित तनावपूर्ण बनी हुई है. रांची के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी दलादली पहुंच गये हैं. इनमें एसएसपी, हटिया के डीएसपी, ग्रामीण एसपी और एसपी सिटी शामिल हैं. सिटी एसपी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की सूचना है. बताया जा रहा है कि गुस्सायी भीड़ ने सिटी एसपी को भी दौड़ा दिया.

भीड़ ने शराब दुकान में लगा दी आग

स्थानीय सूत्र बता रहे हैं कि शराब की एक दुकान में भीड़ ने आग लगा दी है. पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ की भी सूचना आ रही है. यह भी बताया जा रहा है कि भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है. लोगों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया है. बता दें कि सुभाष मुंडा आदिवासी नेता थे. सीपीआई (एम) के राज्य कमेटी के सदस्य थे. माकपा के टिकट पर वर्ष 2019 में झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हटिया विधानसभा क्षेत्र में उन्हें करीब 14000 वोट मिले थे.

Also Read: Jharkhand: होने वाला दामाद ही निकला रांची के होटल शिवालिक डबल मर्डर का हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Exit mobile version