24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड़की से भाकपा माओवादी का सदस्य गिरफ्तार

अड़की पुलिस ने छापेमारी कर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक सदस्य सादो उर्फ सादो हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 45 पीस पोस्टर और एक बैनर बरामद हुआ है.

खूंटी. अड़की पुलिस ने छापेमारी कर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक सदस्य सादो उर्फ सादो हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 45 पीस पोस्टर और एक बैनर बरामद हुआ है. सोमवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सादो हेम्ब्रम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उसके घर से बैनर और पोस्टर बरामद किये गये. छापेमारी में एक बाइक भी जब्त की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि सादो हेंब्रम लगातार माओवादियों के संपर्क में था. उसके घर से बरामद बैनर और पोस्टर का वह लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव बहिष्कार करने को लेकर उपयोग करनेवाला था. हालांकि पुलिस और अर्धसैनिक बलों के सक्रियता के कारण वह बैनर-पोस्टर कहीं नहीं लगा सका. उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ अड़की थाना में हत्या समेत तीन मामले दर्ज हैं. वह 22 दिसंबर 2023 को दर्ज हत्या के मामले में आरोपी है. उसकी गिरफ्तारी में अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, राजीव कुमार तुरी, रौशन खाखा और सशस्त्र बल शामिल थे.

जीवन हेंब्रम की हत्या में था शामिल:

सादो हेम्ब्रम 22 दिसंबर 2023 को अड़की थाना क्षेत्र के बोहंडा में जीवन हेंब्रम की हत्या का आरोपी है. बताया जाता है कि पैसे की लेन-देन को लेकर सादो ने छह साथियों के साथ मिलकर जीवन हेंब्रम की हत्या कर दी थी. एसडीपीओ ने बताया कि सादो हेंब्रम मनरेगा के तहत कुआं बना रहा था. उसी में रुपये की लेनदेन को लेकर जीवन की हत्या की गयी थी. उक्त कांड में शामिल एक आरोपी बुलकंद ने आत्मसमर्पण किया था. उसे रिमांड में लेने पर उसने सादो हेंब्रम का भी हत्याकांड में शामिल होने की बात कही थी. इसके बाद उसकी निशानदेही पर उसे गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें