सीएम हेमंत सोरेन से मिले सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, आदिवासी व विस्थापन पर हुई ये बात
कम्युनिस्ट पार्टी का एक डेलिगेशन सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला. इस मुलाकात के दौरान देश के मौजूदा हालात, झारखंड के आदिवासी व जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई.
रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से आज रविवार को भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने मुलाकात की. इस दौरान झारखंड में विस्थापन की समस्या, भूमि अधिग्रहण, बालू का उठाव, गैरमजरूआ जमीन का मुआवजा, चतरा जिले के शिवपुर कठौतिया रेलवे लाइन का मामला, अरावली एक्सप्रेस वे में गैरमजरूआ जमीन के अधिग्रहण पर मुआवजा समेत कई अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई. देश के मौजूदा हालात, झारखंड के आदिवासी समेत अन्य कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
कम्युनिस्ट पार्टी का एक डेलिगेशन सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला. इस मुलाकात के दौरान देश के मौजूदा हालात, झारखंड के आदिवासी व जनता की समस्याओं के बारे में चर्चा हुई. देश की हालत को देखते हुए बीजेपी की सरकार को हटाना जरूरी है. देश को बचाना है, तो बीजेपी को हटाना पड़ेगा. इस पर सहमति बनी.
Also Read: नौकरी छोड़ जैविक खेती कर रहे कृष्णकांत पाठक के लंगड़ा मालदा आम की दिल्ली-बेंगलुरु तक है डिमांड
मुलाकात के दौरान ये थे मौजूद
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव के नारायणा, डॉ भालचंद्र कांगो, पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह व धर्मवीर सिंह मौजूद थे.