बुंडू में सीपीआइएम कार्यालय का उदघाटन

पार्टी के महिलाओं व पुरुषों की तनी हुई मुट्ठियां और गगनभेदी नारों के बीच लाल झंडा फहराया गया. पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि यह कार्यालय गरीब किसान व मजदूरों की समस्या समाधान के लिए जारी आंदोलनों का शक्ति केंद्र होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 6:24 PM

बुंडू बुंडू में सीपीआइएम के कार्यालय का उदघाटन लाल झंडा लहरा कर किया गया. पार्टी के महिलाओं व पुरुषों की तनी हुई मुट्ठियां और गगनभेदी नारों के बीच लाल झंडा फहराया गया. पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि यह कार्यालय गरीब किसान व मजदूरों की समस्या समाधान के लिए जारी आंदोलनों का शक्ति केंद्र होगा. ब्रिटिश शासकों के खिलाफ सदियों से मुंडाओं ने विद्रोह किया. जिसे सीपीआइएम के नेतृत्व में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया. सचिव मंडल सदस्य समीर दास ने कहा कि मुंडा विद्रोह के दौरान इस क्षेत्र में सैकड़ों किसानों और रैयतों ने सक्रिय योगदान दिया था. प्रदेश कमेटी के सदस्य और पंचपरगना क्षेत्र के प्रभारी सुरेश मुंडा ने कहा कि यह कार्यालय 24 घंटे खुला रहेगा. पार्टी के रांची जिला सचिव सुखनाथ लोहरा ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित कराने के लिए मैदान में उतरने का आह्वान किया. अध्यक्षता बुंडू लोकल कमेटी के सचिव मंगल सिंह मुंडा ने की. मौके पर रामधन मछुआ, पंडा मुंडा, दिवाकर सिंह मुंडा, रंजीत मोदक, लक्ष्मी देवी, बिरसा मुंडा, शिवेश्वर अहिर, राम दयाल मुंडा, अनुप कुमार दत्ता, थैलेश चरण सिंह मुंडा, सहचरी मुंडा, कल्पना मुंडा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version