Ranchi News : रांची में होगा माकपा का तीन दिनी राज्य सम्मेलन
Ranchi News :माकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 9 से 11 जनवरी तक नामकुम रांची में आयोजित होगा.
रांची. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 9 से 11 जनवरी तक नामकुम रांची में आयोजित होगा. सम्मेलन में पूरे राज्य से जिला सम्मेलनों से निर्वाचित 347 प्रतिनिधि और 19 दर्शक शामिल होंगे. ये पूरे राज्य में फैले माकपा के 5,505 पार्टी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे.
67 महिला प्रतिनिधि भी शामिल होंगी
67 महिला प्रतिनिधि भी शामिल होंगी. सम्मेलन स्थल का नाम पार्टी के दिवंगत महासचिव सीताराम येचुरी के नाम पर होगा. सम्मेलन के सभागार का नाम पं बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की स्मृति में रखा गया है. सम्मेलन के मंच का नाम शहीद सुभाष मुंडा मंच होगा.
स्वागत समिति का किया गया गठन
सम्मेलन की तैयारी के लिए साहित्यकार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी व ट्राइबल रिसर्च संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ रणेंद्र की अध्यक्षता में 115 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया है. स्वागत समिति में प्रगतिशील और जनवादी साहित्य कला एवं संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों , ट्रेड यूनियनों, महिलाओं, युवाओं और छात्रों के जनसंगठनों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है