Loading election data...

लोकसभा चुनाव में सीपीएम, सीपीआई, बीएसपी और एआईएमआईएम को NOTA से भी कम वोट

लोकसभा चुनाव में झारखंड में 4 पार्टियों को नोटा से भी कम वोट मिले. जी हां, सीपीएम, सीपीआई, बीएसपी और एआईएमआईएम ऐसी पार्टियां हैं, जिन्हें NOTA से भी कम मत मिले.

By Mithilesh Jha | June 7, 2024 8:56 AM
an image

लोकसभा चुनाव में झारखंड से किस्मत आजमाने वाली 4 पार्टियों को नोटा (NOTA) से भी कम वोट मिले हैं. इन पार्टियों के नाम हैं- सीपीएम, सीपीआई, बीएसपी और एआईएमआईएम. इन पार्टियों को 1 फीसदी से भी कम वोट मिले हैं. इनमें 3 ऐसी पार्टियों पार्टियां हैं, जिन्हें 0.5 फीसदी वोट भी नहीं मिले.

लोकसभा चुनाव में 1,94,026 लोगों ने दबाया NOTA

झारखंड में 1,94,026 मतदाताओं ने NOTA दबाया. झारखंड में बड़ी संख्या में ऐसे उम्मीदवार थे, जिनको नोटा से कम वोट मिले. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी को 1,57,667 वोट मिले हैं. इन 4 पार्टियों में बसपा को सबसे ज्यादा वोट मिला है. उसे कुल 0.92 फीसदी वोट मिले हैं, जो एक फीसदी से कम है.

नोटा से कम वोट पाने वाली पार्टियों में बसपा सबसे ऊपर

सीपीएम, सीपीआई, बीएसपी और एआईएमआईएम में तुलना करेंगे, तो सीपीआई दूसरे नंबर पर रही. उसे 0.31 फीसदी यानी 52,572 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर सीपीएम रही. उसे सीपीआई से भी कम 0.22 प्रतिशत यानी 37,191 वोट मिले. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को झारखंड में सबसे कम 7,854 वोट मिले.

रांची से चुनाव लड़ने वाले 27 प्रत्याशियों में 23 को नोटा से कम वोट

सिर्फ रांची लोकसभा सीट की बात करें, तो यहां 27 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे थे. उनमें से 23 को नोटा से कम वोट मिले हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कोडरमा में सबसे ज्यादा 42,152 लोगों ने नोटा का बटन दबाया जबकि गोड्डा में सबसे कम 4,361 लोगों ने इस विकल्प को चुना.

झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर 4 चरणों में हुई वोटिंग

ज्ञात हो कि झारखंड में 14 लोकसभा सीट हैं. उन सीटों पर चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग हुई थी. चार चरणों में झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर कुल 66.19 फीसदी मतदान हुआ. पहले चरण में 66.01 फीसदी, दूसरे चरण में 63.21 फीसदी, तीसरे चरण में 65.40 फीसदी और चौथे ‍एवं अंतिम चरण में 70.88 फीसदी वोटिंग हुई.

किस लोकसभा क्षेत्र में कितने लोगों ने नोटा का बटन दबाया

क्रम सं.लोकसभा क्षेत्र का नामकितने NOTA वोट पड़े
1.कोडरमा42152
2.पलामू24343
3.सिंहभूम23982
4.खूंटी21919
5.राजमहल18217
6.लोहरदगा11384
7.चतरा8511
8.रांची8153
9.जमशेदपुर7326
10.हजारीबाग7200
11.गिरिडीह6044
12.धनबाद7354
13.दुमका4526
14.गोड्डा4361

रांची में 23 प्रत्याशियों को NOTA से भी कम वोट

रांची लोकसभा सीट पर 8,153 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना था. यह वोट चुनाव लड़ रहे 23 प्रत्याशियों को मिले वोट से ज्यादा हैं. जिन प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले, उनकी सूची इस प्रकार है.

  • निपू सिंह
  • धनंजय भगत
  • श्याम बिहारी प्रजापति
  • मनोज कुमार
  • रामहरि गोप
  • अंजनी पांडेय
  • सर्वेश्वरी साहु
  • हरिनाथ साहू
  • हेमंती देवी
  • रंजना गिरी
  • वीरेंद्र नाथ मांझी
  • धर्मेंद्र तिवारी
  • प्रवीण कच्छप
  • प्रवीण चंद्र महतो
  • संतोष कुमार जायसवाल
  • पंकज रवि
  • बिनोद उरांव
  • मनोरंजन भट्टाचार्य
  • एनुल अंसारी
  • मिंटू पासवान
  • कोलेश्वर महतो
  • कामेश्वर साव
  • अर्शद अयूब

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: लोकसभा चुनाव में आदिवासी क्षेत्रों में भाजपा की जमीन खिसकी

तीसरी बार मोदी सरकार के लिए देश का जनादेश, लोकसभा के चुनाव परिणाम पर बोले बाबूलाल मरांडी

Exit mobile version