सीआरसी ने दिव्यांग खिलाड़ियों को दिया स्पोर्ट व्हील चेयर

राज्य नि:शक्तता आयुक्त अभय नंदन अंबष्ट व सीआरसी के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने 15 दिव्यांग खिलाड़ियों को स्पोर्ट व्हील चेयर का वितरण किया

By RAJESH VERMA | April 29, 2025 10:00 PM

नामकुम.

सीआरसी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य नि:शक्तता आयुक्त अभय नंदन अंबष्ट व सीआरसी के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने 15 दिव्यांग खिलाड़ियों को स्पोर्ट व्हील चेयर का वितरण किया. उन्होंने खिलाड़ियों के साहस व संघर्ष की सराहना की. दिव्यांगों को व्हील चेयर के सहयोग से पैरा खेलों में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी. श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य में पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों को व्हील चेयर दिया गया है. इससे उनमें आत्मविश्वास व जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव आयेगा. व्हील चेयर के सहारे से दोनों पैर से दिव्यांग बास्केटबॉल, बैडमिंटन व अन्य इनडोर खेल बिना बाधा के खेल सकेंगे. बताया सीआरसी का प्रयास रहता है दिव्यांगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराया जाये. पैरा थ्रो बॉल खेल के कोच मुकेश कंचन ने कहा कि सीआरसी से मिले व्हील चेयर मिलने से खेल में और ज्यादा उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर मिलेगा. मौके पर संजय मंडल, डॉ प्रीति तिवारी, मुकेश कुमार, राजी अहमद, बसंत प्रधान, रंजीत रंजन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है