17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : महेंद्र सिंह धौनी ने 38 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स किया जमा, इनकम स्थिर रहने की उम्मीद

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 31 मार्च तक 38 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के तौर पर जमा किया है. वहीं, इस बार आमदनी स्थिर रहने उम्मीद है.

Jharkhand News: वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान सीसीएल की आमदनी बढ़ी है, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की आमदनी स्थिर रहने उम्मीद है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 31 मार्च तक जमा किये गये एडवांस टैक्स के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है.

38 करोड़ रुपये का किया भुगतान

महेंद्र सिंह धौनी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में अपनी आमदनी पर टैक्स के रूप में कुल 38 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 31 मार्च तक उन्होंने टैक्स के रूप में 38 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है.

सीसीएल ने एडवांस टैक्स के रूप में अतिरिक्त 76 करोड़ रुपये जमा किये

इधर, सीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए टैक्स के रूप में कुल 362 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सीसीएल ने पहले 685 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. 31 मार्च] 2023 तक सीसीएल ने एडवांस टैक्स के रूप में अतिरिक्त 76 करोड़ रुपये जमा किये हैं. इस तरह सीसीएल ने मुनाफा बढ़ने की वजह से 2022-23 के लिए कुल 761 करोड़ रुपये टैक्स दिया. यह वित्तीय वर्ष 2021-22 में अदा किये गये टैक्स का ढाई गुना है.

Also Read: CSK vs LSG, IPL 2023: अपने होम ग्राउंड पर सीएसके ने लखनऊ को 12 रन से हराया, दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें

सीएमपीडीआई ने कुल 13.50 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया

सीएमपीडीआइ ने भी पहले के मुकाबले ज्यादा टैक्स दिया है. सीएमपीडीआइ ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 5.70 करोड़ रुपये टैक्स दिया था. वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सीएमपीडीआइ ने कुल 13.50 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया है.

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की आमदनी कम हुई

एडवांस टैक्स के आंकड़ों से इस यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की आमदनी कम होने के सबूत मिले हैं. यूरेनियम कॉरपोरेशन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए टैक्स के रूप में 172 करोड़ रुपये जमा किये थे. जबकि, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सिर्फ 100 करोड़ रुपये ही टैक्स के रूप में दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें