9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिन के उजाले में कर रहे कांड! देखें रिपोर्ट

चेन, मोबाईल और पर्स छिनताई की कई घटनाएं रांची के शहरी इलाकों से निकलकर सामने आ रही है. पुलिस कई लोगों को रफ्तार भी कर रही है. लेकिन, ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है. अधिकतर घटनाएं दिन के उजाले में ही हो रहे है. बीते दिनों हुए ऐसी घटनाओं पर पेश है एक रिपोर्ट...

Crime In Ranchi: राजधानी रांची में बीते कई दिनों से अपराधियों के हौसलें बुलंद होते नजर आ रहे है. चोरी, छिनतई और लुटपाट की कई घटनाएं सामने आ रही है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी इन घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. चेन, मोबाईल और पर्स छिनताई की कई घटनाएं रांची के शहरी इलाकों से निकलकर सामने आ रही है. पुलिस कई लोगों को इसमें गिरफ्तार भी कर रही है लेकिन, ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. अधिकतर ऐसी घटनाएं दिन के उजाले में ही हो रहे है. बीते दिनों हुए ऐसी घटनाओं पर पेश है एक रिपोर्ट…

31 मई, 2023

बीते बुधवार 31 मई को दोपहर करीब 2 बजे रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्जना चौक स्थित बनारसी पान दुकान के पास एक युवक से दो स्कूटी सवार अपराधियों ने स्मार्ट वाच छीनकर फरार हो गए. अभी भी इन आरोपियों की तलाश जारी है.

31 मई, 2023

बुधवार को ही रात करीब 9 बजे रांची के प्रसिद्ध बड़ा तालाब के पास भी लूटपाट ही एक और घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. बड़ा तालाब स्थित फूलबाबा आश्रम के पास एक युवती का पर्स लूटकर बाइकर्स फरार हो गए. युवती ने घटना की शिकायत कोतवाली थाना में की.

2 जून, 2023

राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में दो अपराधी बाइक से आते है और करीब 3.50 लाख रुपये एक युवक से लूटकर भाग जाते है. इस घटना को भी अपराधियों ने मेन रोड में ही अंजाम दिया. यह घटना शाम 4 बजे के करीब घटी थी.

2 जून, 2023

शुक्रवार की शाम ही कडरू स्थित DAV कपिलदेव स्कूल मैदान के नजदीक से एक व्यक्ति का मोबाइल छिन अपराधी फरार हो गए थे.

2 जून, 2023

वहीं रात करीब 9 बजे सदर थाना क्षेत्र, ओल्ड एच बी रोड शांति नगर, नियर आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल के पास एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर आरोपी भाग खड़ा हुआ था.

Also Read: झारखंड : रांची के मेन रोड में दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट, बाइक से गिरे तो पैदल ही भागे लुटेरे

4 जून, 2023

रविवार को रांची के मोरहाबादी स्थितऑक्सीजन पार्क के पार्किंग से दो बाइक चोरी की घटना सामने आयी. ऑक्सीजन पार्क के अगल-बगल वीआईपी मूवमेंट होता हैं। कई नेताओं और अधिकारियों का आवास भी 500 मीटर के परिधि में स्थित है. इसके बावजूद उस जगह से बाइक चोरी की दो घटना सामने आयी है. हालांकि, एक दिन पहले ही लालपुर थाना में ही दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया था. फिर भी अगले दिन, यह घटना घटी.

अपराधियों को खौफ नहीं!

बता दें कि इन घटनाओं से रांचीवासी थोड़े घबराए हुए है. दिन के उजाले में ऐसी घटनाएं होने से पुलिस महकमे पर भी सवाल खड़े हो रहे है. पुलिस मामले की अग्रतर जांच कर रही है लेकिन, यह तो साफ कहा जा सकता है कि इन दिनों रांची में अपराधी बेलगाम हो रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें