Crime News: रांची में डबल मर्डर से सनसनी, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका

Crime News: रांची में होली के त्योहार के बीच डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने दोनों की पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका जतायी है.

By Mithilesh Jha | March 15, 2025 3:00 PM
an image

Crime News Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में होली के त्योहार के बीच 2 शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. दोनों की पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. ये दोनों शव अलग-अलग इलाकों से मिले हैं. शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चुटिया थाना क्षेत्र के बनस तालाब के पास एक शव मिला. दूसरा शव शुक्रवार की शाम कोतवाली थाना क्षेत्र में किशोरगंज चौक और बड़ा तालाब के बीच एक टेंट हाउस के पास से बरामद हुआ.

बिहार के दीपक का शव बनस तालाब के पास मिला

रांची के डीएसपी कुमार वी रमन ने बताया कि तालाब के पास जिस व्यक्ति का शव मिला है, उसका नाम दीपक है. दीपक बिहार का रहने वाला था. वह रांची में एक किराये के मकान में रहता था. डीएसपी ने कहा कि दीपक की मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कबाड़ बीनने वाले के शव की नहीं हो पायी है पहचान

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दूसरा शव कबाड़ बीनने वाले एक व्यक्ति का है. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. उसका नाम और एड्रेस के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों लोगों की हत्या पत्थर से कूचकर की गयी है.

इसे भी पढ़ें

Video: गिरिडीह में होली जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी करने वालों की तलाश, भाजपा ने सरकार पर बोला हमला

Video: होली के दिन धनबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, इन इलाकों में लगी निषेधाज्ञा, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

PHOTOS: जसीडीह चकाई मोड़ के पास लगी भीषण आग, 12 होटल जलकर खाक, 12 घंटे बिजली ठप

Ranchi News: होली के दिन नामकुम में जमकर हुई मारपीट, तलवारबाजी में 4 गंभीर

Exit mobile version