Jharkhand Crime News: रांची जिले के खलारी प्रखंड के मैक्लुस्कीगंज में प्रज्ञा केंद्र संचालक से लगभग 5 लाख 31 हजार की लूट हुई है. दो घंटे के अंदर चेकिंग के दौरान चंदवा पुलिस ने लुटेरे को पकड़ लिया. घटना सुबह लगभग 9:40 की बतायी जा रही है. घटना के बाद भुक्तभोगी आशीष ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस रेस हुई और त्वरित कार्रवाई कर लुटेरों को पकड़ लिया. अपराधियों की निशानदेही पर एक मोबाइल, हथियार व लूट में शामिल तीसरे व्यक्ति की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है.
लूट के बाद हथियार लहराते भागे अपराधी
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेसालौंग निवासी आशीष कुमार साहू अपनी मोटर साइकिल से लपरा पंचायत सचिवालय परिसर में संचालित प्रज्ञा केंद्र के लिए निकले थे. केंद्र के पास पहुंचने पर जैसे ही वह बाइक खड़ी कर केंद्र का गेट खोल रहे थे कि पीछा कर रहे तीन अपराधी वहां आ धमके और हथियार के बल पर आशीष कुमार साहू से रुपयों से भरा बैग छीन लिया. अपराधियों की संख्या तीन थी. एक मोटर साइकिल पर सवार तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए स्टेशन के रास्ते चंदवा की ओर भाग गये.
Also Read: 1932 खतियान आधारित स्थानीयता व OBC को 27% आरक्षण बिल पारित, CM हेमंत सोरेन को MLA भूषण बाड़ा दी बधाई
वाहन चेकिंग के क्रम में रुपयों के भरा बैग जब्त
घटना के बाद भुक्तभोगी आशीष ने स्थानीय पुलिस को लूट की सूचना दी. थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने त्वरित कार्रवाई की और लूटकांड की सूचना चान्हो, चंदवा सहित अन्य निकटवर्ती थाना को दिया. इसी क्रम में चंदवा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के कुसुमटोला के निकट वाहन चेकिंग के दौरान चंदवा की ओर जा रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों को संदेह होने व हुलिया के आधार पर रोका. तलाशी के क्रम में रुपयों से भरा बैग व हथियार बरामद किया गया. दोनों अपराधियों को चंदवा थाना ले जाया गया.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापामारी
मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी औरंगाबाद के नवीनगर व छत्तीसगढ़ के भिलाई से हैं. उन्होंने मैक्लुस्कीगंज आकर लूटकांड को अंजाम दिया. इन्हें दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से प्रज्ञा केंद्र संचालक से लूटे गये पैसों के साथ पिस्टल सहित तीन हथियार भी बरामद किया गया है. अपराधियों की निशानदेही पर एक मोबाइल, हथियार व लूट में शामिल तीसरे व्यक्ति की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार घटना में एक अन्य अपराधी भी शामिल है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. सूत्रों की मानें तो चौथे अपराधी ने ही रेकी कर प्रज्ञा केंद्र संचालक का लोकेशन आदि की जानकारी दी थी.
रिपोर्ट : रोहित कुमार, मैक्लुस्कीगंज, खलारी