28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साहू के नाम पर मांगी 50 लाख रंगदारी, गोली मारने की दी धमकी

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत लोअर चुटिया निवासी फेब्रिकेशन व्यवसायी विक्रम शर्मा ने नामकुम थाना में कुख्यात अपराधी अमन साहू के नाम पर 50 लाख रंगदारी मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Jharkhand Crime News: झारखंड की पलामू सेंट्रल जेल में बंद अपराधी अमन साहू के नाम पर रांची के नामकुम के व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी फोन पर दी गई है. इस मामले में नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत लोअर चुटिया निवासी फेब्रिकेशन व्यवसायी विक्रम शर्मा ने नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. आपको बता दें कि इससे पहले मार्बल व्यवसायी से पीएलएफआई के नाम पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी.

मयंक सिंह ने फोन कर मांगी रंगदारी

रांची के नामकुम थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 18 अक्टूबर को विक्रम शर्मा के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने स्वयं को अपराधी अमन साहू गिरोह का सदस्य बताया. उसने अपना नाम मयंक सिंह बताया एवं 50 लाख रुपए रंगदारी की मांगी की. विक्रम ने पैसे देने में असमर्थता जताई. उसके बाद फोन काट दिया गया. अगले दिन 19 अक्टूबर को दोबारा उसी नंबर से फोन कर मयंक सिंह ने कहा कि 50 लाख नहीं दे सकते तो 20 लाख की व्यवस्था करो. विक्रम ने पैसे नहीं होने की बात कही तो मयंक ने कहा कि पैसे नहीं दोगे तो गोली खाने के लिए तैयार रहो. उसने अंजाम भुगतने की बात कहकर फोन काट दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Jharkhand Crime News: चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप का खुलासा, 5 अरेस्ट, नाबालिग भी था शामिल

इससे पहले मार्बल व्यवसायी से मांगी गयी थी 20 लाख रंगदारी

नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत केतारी बागान स्वर्णरेखा नदी के किनारे स्थित मार्बल व्यवसायी गणेश कुमार से पर्चा भेजवा कर पीएलएफआई के नाम पर 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने पर्चा पहुंचाने वाले ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, परंतु महीनों बीत जाने के बाद भी रंगदारी मांगने वाले पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Also Read: Deepawali 2022:आधुनिकता के दौर में कैसे धीमी पड़ गयी चाक की रफ्तार, पुस्तैनी धंधे से दूर हो रही नयी पीढ़ी

रिपोर्ट : राजेश वर्मा, नामकुम, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें