11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गैंगस्टर अमन सिंह व प्रिंस खान के लिए काम करनेवाले रवि चौहान को एटीएस ने ऐसे दबोचा, कई जगहों पर रेड

एटीएस को मिली जानकारी के अनुसार अमन सिंह और प्रिंस गिरोह ने अब मिलकर काम करना शुरू कर दिया है. दोनों गिरोह को हथियार की सप्लाई करने के साथ वारदात को अंजाम देने में भी रवि चौहान सक्रिय रहता था.

रांची: गैंगस्टर अमन सिंह और प्रिंस खान गिरोह के लिए काम करनेवाले शातिर रवि चौहान को एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) की टीम ने शनिवार की सुबह करीब 11:30 बजे चंदनकियारी-रघुनाथपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया. वह धनबाद के कनकनी का रहनेवाला है. एटीएस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अमन और प्रिंस खान के लिए काम करनेवाला रवि चौहान एक नेता से मिलकर कुछ देर में निकलेगा. इसके बाद एटीएस की टीम ने चंदनकियारी-रघुनाथपुर रोड में नाकेबंदी की. एक गाड़ी से रवि चौहान आता दिखा. घेराबंदी कर एटीएस की टीम ने उसे दबोच लिया. इसके बाद उसे गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है. उसने कुछ अहम जानकारी एटीएस को दी है. इस आधार पर कुछ जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस को थी इसकी तलाश

12 अक्तूबर 2022 को धनबाद के केंदुआडीह थाना के बांसजोड़ा में हुई गोलीबारी के एक मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. दो पिस्टल के साथ उसकी तस्वीर सोशल मीडिया में पूर्व में वायरल हुई थी. इसके बाद से पुलिस इसकी तलाश में तेजी से जुट गयी थी. एटीएस को मिली जानकारी के अनुसार अमन सिंह और प्रिंस गिरोह ने अब मिलकर काम करना शुरू कर दिया है. दोनों गिरोह को हथियार की सप्लाई करने के साथ वारदात को अंजाम देने में भी रवि चौहान सक्रिय रहता था. जांच पूरी कर एटीएस की टीम रवि चौहान को धनबाद पुलिस के हवाले कर देगी.

Also Read: झारखंड: हाईटेंशन तार की चपेट में आयी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दो की मौत, एक घायल, DRM ने दिए जांच के आदेश

जलेश्वर व ढुलू समर्थकों के बीच बांसजोड़ा में हुई फायरिंग मामले में शामिल था रवि चौहान

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थकों के साथ 12 अक्तूबर 2022 को बांसजोड़ा में भिड़ंत के दौरान हुई फायरिंग को लेकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो समेत 12 नामजद और 10-11 अज्ञात लोगों के खिलाफ केंदुआडीह थाना में मामला दर्ज हुआ था. घटना में जलेश्वर समर्थक बांसजोड़ा गड़ेरिया निवासी मुकेश तुरी गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले में मुकेश के मामा रामेश्वर तुरी ने विधायक ढुलू महताे के अलावा एकड़ा निवासी दिनेश रवानी, सुनील राय व राजेश रवानी, कनकनी निवासी रवि चौहान, करकेंद निवासी विक्की डोम, राजा डोम व करण डोम, केंदुआडीह निवासी विक्की गुप्ता, अलकुशा निवासी विक्की मालाकार, गड़ेरिया निवासी घेलटू भट्टाचार्य व कतरास निवासी चुनचुन गुप्ता को नामजद आरोपी बनाया गया था. इस मामले में रवि चौहान की अक्तूबर 2022 से धनबाद पुलिस को तलाश थी.

Also Read: स्कॉर्पियो चोरी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, झारखंड-बिहार से छह अपराधी अरेस्ट, ऐसे मिली बड़ी कामयाबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें