Loading election data...

Jharkhand News: मॉर्निंग वॉक कर रहे शख्स पर अपराधियों ने चलाई गोली, पुलिस ने खदेड़कर हथियार के साथ पकड़ा

Jharkhand News: बेड़ो मुख्यालय स्थित साप्ताहिक बाजार में सोमवार की सुबह 6.30 बजे दो अपराधियों ने बेड़ो बाजारटांड़ निवासी बलकु बड़ाईक पर गोली चलाई. गोली चलने के दौरान युवक ने झटका दे दिया. इससे गोली कट्टे में फंस गई. इस तरह वे बाल-बाल बच गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 11:11 AM
an image

Jharkhand News: झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आज सोमवार की सुबह रांची जिले के बेड़ो प्रखंड में मॉर्निंग वॉक कर रहे बलकू बड़ाईक पर अपराधियों ने गोली चला दी. हालांकि झटका दे देने के कारण गोली नहीं चल सकी और बलकू बाल-बाल बच गये. इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए बलकू अपने घर की तरफ दौड़े, जबकि अपराधी रांची-गुमला मार्ग की तरफ स्कूटी से भाग खड़े हुए. खबर मिलते ही पुलिस ने उनका पीछा किया और हथियार के साथ दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

साप्ताहिक बाजार में सुबह-सवेरे चलाई गोली

बेड़ो मुख्यालय स्थित साप्ताहिक बाजार में सोमवार की सुबह 6.30 बजे दो अपराधियों ने बेड़ो बाजारटांड़ निवासी बलकु बड़ाईक पर गोली चलाई. गोली चलने के दौरान युवक ने झटका दे दिया. इससे गोली कट्टे में फंस गई. तब तक बलकू अपनी जान बचाने के लिए घर की तरफ दौड़ते हुए भागा. इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए स्कूटी से रांची-गुमला मुख्य सड़क की तरफ भाग निकले.

Also Read: झारखंड के गांवों की कहानियां: गांव का नाम था ऐसा कि बताने में आती थी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नया नाम

स्कूटी से भाग रहे दो अपराधी धराए

इस वारदात की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने सशस्त्र बल व पीसीआर के साथ अपराधियों का पीछा किया. पीसीआर के एएसआई परमेश्वर मांडी, हवलदार शिव प्रसाद साहू, आरक्षी भागवत सुजीत टोप्पो व चालक मरियानुस सुरीन व थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने बेड़ो टांगर बसली सड़क पर स्कूटी से भाग रहे दोनों अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा. इस दौरान पुलिस बल को हल्की चोटें भी आयीं.

Also Read: झारखंड में धान क्रय घोटाला: 5 अधिकारियों के बाद एफसीआई डालटनगंज के डीएम पर गिरी गाज, किये गये सस्पेंड

मॉर्निंग वॉक के दौरान चलायी गोली

इधर, बेड़ो पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा व स्कूटी बरामद कर लिया है. बलकू बड़ाईक ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह सुबह में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इस दौरान शौचालय के समीप दो लोगों को खड़ा देखा. सामने पहुंचने पर कमर से पिस्तौल निकाल कर फायर करने लगे. हाथ से झटका देने के कारण गोली नहीं चल सकी. इधर पकड़े गए दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

रिपोर्ट: केदार

Exit mobile version