जगह-जगह चेकिंग फिर भी रांची में बाइकर्स गैंग ने मचा रखा है आतंक, लगातार बढ़ रहे लूट और छिनतई के मामले

हाल के दिनों में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस की ओर से चेकिंग बढ़ायी गयी है. बड़े पैमाने पर अपराधियों का सत्यापन भी किया गया. साथ ही सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2023 7:07 AM
an image

रांची : आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में झारखंड पुलिस के आला अधिकारियों के साथ राज्य की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारियां इस समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदु होंगे. इधर, पुलिस की ओर से इन दिनों क्राइम कंट्रोल को लेकर जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाये जा रहे हैं. इसके बावजूद राजधानी रांची में बाइकर्स गैंग ने आतंक मचा रखा है. पुलिस की मुस्तैदी काम नहीं आ रही है और अपराधी लूट और छिनतई की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं.

हाल के दिनों में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस की ओर से चेकिंग बढ़ायी गयी है. बड़े पैमाने पर अपराधियों का सत्यापन भी किया गया. साथ ही सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी. बावजूद इसके राजधानी में पुलिस क्राइम कंट्रोल नहीं कर पा रही है. इस साल की शुरुआत में लूट की सिर्फ सात घटनाएं हुई थीं, जबकि अप्रैल में सिर्फ चार वारदात दर्ज की गयी थीं. लेकिन, इसके बाद के महीनों लूट और छिनतई विशेषकर चेन छिनतई की घटनाओं के आंकड़े बढ़ गये हैं. अपराधी चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने के लिए खासकर गली-मुहल्लों में राह चलती महिलाओं को निशाना बना रहे हैं. अक्तूबर के शुरुआती दो हफ्तों में ही राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.

Also Read: रांची में इस वजह से बढ़ रहे हैं जमीन विवाद के मामले, निरीक्षण के दौरान बड़ी वजह आयी सामने

2023 में जनवरी से अगस्त तक राजधानी में लूट के आंकड़े

जनवरी 07

फरवरी 10

मार्च 11

अप्रैल 04

मई 15

जून 13

जुलाई 14

अगस्त 14

Exit mobile version