रांची : डेली मार्केट थाना पुलिस ने व्यवसायी से 35 लाख रुपये लूटने के आरोप में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें सरगना धीरज जालान, उसके पिता श्याम सुंदर जालान, हर्ष गुप्ता उर्फ निशु गुप्ता, सचित साहू उर्फ डीके, अरुण कुमार भुइयां और सुनील कुमार महतो शामिल हैं. इनके पास से लूट के 20 लाख 10 हजार रुपये, एक कार, 15 बाइक, दो स्कूटी, छह मोबाइल, चार बैंक बाउचर और दो वॉकी-टॉकी बरामद हुए हैं. आरोपियों ने बताया कि वे लोग पुलिस से बचने के लिए घटना के समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते थे. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को डेलीमार्केट थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
सिटी एसपी ने बताया 11 सितंबर को एक व्यवसायी ने डेली मार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह डेलीमार्केट थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एसबीआइ में पैसा जमा करने जा रहे थे. इसी क्रम में बड़ा तालाब के शौचालय के पास की गली में उनके पैसों से भरे बैग को अपराधी लूटकर फरार हो गये थे. 35 लाख रुपये लूटे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया.
Also Read: भोला पांडेय गिरोह के चार अपराधी रांची से गिरफ्तार, बड़ी घटना अंजाम देने की बना रहे थे योजना
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी धीरज जालान के पूर्व का शातिर अपराधी रहा है. इस पर रांची में 23 और रामगढ़ के मांडू में एक, कुल 24 मामले दर्ज हैं. छापेमारी टीम में डेली मार्केट थाना प्रभारी दीप मिंज, आदित्य ठाकुर, अनिल कुमार पंडित, सुमन टुडू, सरोज प्रसाद मेहता, शाह फैसल, प्रवेश कुमार पासवान, अजमत अंसारी और एसएसपी की क्यूआरटी टीम शामिल थी.
रांची. हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने जानलेवा हमला कर 200 रुपये लूटपाट के केस में गिरफ्तार 21 वर्षीय मो जाहिद उर्फ राज को शुक्रवार को जेल भेज दिया. वह कोहिनूर गली इस्लामी मरकज के समीप का रहने वाला है. मामले में सेकेंड स्ट्रीट निवासी महिला गुलशन खातून ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.