झारखंड में अपराधी बेखौफ, कारोबारी को गोली मारकर फरार, जमीन विवाद को लेकर पांच साल में 101 हत्याएं
अवधेश यादव का डाक्टरों ने सर्जरी कर उनके शरीर में लगी छह गोलियां निकाल दीं हैं. हालांकि उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार अगले पांच िदन उनके लिए बेहद अहम होंगे.
रांची : दो नकाबपोश अपराधियों ने गुरुवार सुबह करीब 9:45 बजे अरसंडे निवासी जमीन कारोबारी अवधेश यादव (45 वर्ष) को गोली मार दी और फरार हो गये. वारदात कांके ब्लॉक ऑफिस के गेट नंबर-2 पर हुई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से अवधेश को कांके जेनरल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पल्स अस्पताल भेज दिया गया. बता दें कि राज्य में बीते 5 सालों में जमीन विवाद पर 101 लोगों की हत्या हुई है.
यहां डाक्टरों ने सर्जरी कर उनके शरीर में लगी छह गोलियां निकाल दीं हैं. हालांकि उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार अगले पांच िदन उनके लिए बेहद अहम होंगे. जिस समय वारदात हुई, उस वक्त ब्लाॅक चौक के पास काफी भीड़ थी. कांके ब्लाॅक चौक पर पुलिस सहायता केंद्र है, जहां 24 घंटे दो पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. बताया जाता है कि अवधेश अपने घर की गली से स्कूटी पर सवार होकर निकले थे.
वह ज्योंही प्रखंड कार्यालय के गेट पर पंहुचे, वहां पहले से मौजूद दो अपराधियों ने उनकी स्कूटी को रोका और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. दोनों अपराधियों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था. अपराधियों ने आठ गोलियां चलायीं, जिनमें छह अवधेश को लगीं, जबकि दो छूकर निकल गयीं. गंभीर घायल अवधेश सड़क पर गिर गये.
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की बाइक (बीआर-02-एडब्लू-9108) छीन ली और उस पर सवार होकर कांके ब्लॉक चौक की ओर फरार हो गये. पुलिस बिहार नंबर प्लेट लगी बाइक के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक बाइक के लूटने के संबंध में कोई प्राथमिकी कांके थाना में दर्ज नहीं करायी गयी थी.
पुलिस को अवधेश के पार्टनर चितरंजन पर शक :
वारदात की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो भी घटनास्थल पंहुचे. फाॅरेसिंक टीम ने भी घटनास्थल से खाली खोखा बरामद किया. पुलिस को इस घटना में अवधेश के पार्टनर चितंरजन प्रसाद पर को शक है, क्योंकि घटना के बाद से ही उसका मोबाइल बंद है और वह फरार है. पुलिस उसकी तलाशा कर रही है. हालांकि, पुलिस अधिकारी चितरंजन के संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. इधर, ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि अवधेश यादव के बयान के बाद मामले में कुुछ कहा जा सकता है.
Also Read: धनबाद : सार्वजनिक स्थलों पर जगह-जगह धूंए का छल्ला उड़ाते और थूकते दिख जायेंगे लोग, कोटपा का नहीं होता पालन
वर्ष 2020 मांगी गयी थी 30 लाख की रंगदारी :
अवधेश हॉट लिप्स के समीप जगत पुरम कॉलोनी, भिट्ठा, चौड़ी बस्ती के आसपास जमीन का कारोबार करते हैं. वर्ष 2020 में उनसे पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. इस संबंध में उन्होंने कांके थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
वारदात को लेकर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी है, जिसमें मुख्यालय डीएसपी-1, कांके व पिठोरिया थाना प्रभारी शामिल हैं. अवधेश के पार्टनर चितरंजन प्रसाद के संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं मिली है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. अनुसंधान के क्रम में जो तथ्य सामने आये हैं, उनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
चंदन कुमार सिन्हा, एसएसपी
जमीन विवाद को लेकर पांच साल में 101 हत्याएं
वर्ष 2018 से जून 2023 तक रांची जिले में जमीन विवाद और फर्जीवाड़े को लेकर 530 केस दर्ज हो चुके हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 315 और ग्रामीण इलाके में 215 केस दर्ज किये थे. दूसरी ओर, इस अवधि में 101 लोगों की हत्या हो चुकी है. 26 जुलाई को नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या के बाद राजधानी में जमीन विवाद में फायरिंग और हत्या की घटना रोकने को लेकर तमाम प्रयास किये गये थे.
जमीन कारोबारियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए सूची तैयार की गयी. जमीन कारोबारियों की संपत्ति के बारे में भी पता लगाया जा रहा था. इन सबके बावजूद जमीन कारोबार से जुड़े अपराधों पर लगाम लगाने में पुलिस विफल है. फायरिंग आदि की घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टाउन सीलिंग की योजना बनायी थी, लेकिन यह भी धरातल पर नहीं उतरा.
हाल के दिनों में जमीन कारोबार से जुड़े अपराध
-
01 सितंबर 2023 : रातू थाना क्षेत्र के ललित ग्राम निवासी जमीन कारोबारी नवीन कुमार मिश्रा का अपहरण हुआ था. कारोबारी का अब तक सुराग नहीं मिला.
-
26 जुलाई 2023 : नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास जमीन विवाद में माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या.
-
16 जुलाई 2023 : रातू के हाजी चौक पर जमीन कारोबारी कमरूल हक समझ दूसरे लोगों फायरिंग हुई. हफ्ते भर पहले कमरूल से 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी.
-
05 जुलाई 2023 : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी के एकाउंटेंट संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
-
16 मई 2023 : रातू में जमीन कारोबारी राजकुमार शाही की धारदार हथियार से हमला कर हत्या.
-
03 मार्च 2023 : महिलौंग में अपराधियों ने जमीन कारोबार से जुड़े अनिल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.