Loading election data...

Jharkhand Crime News: रांची के तमाड़ में अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीट कर ग्राम प्रधान को मार डाला

तमाड़ थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव के ग्राम प्रधान अशोक सिंह मुंडा (50वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. तमाड़ थाना प्रभारी ने बताया कि बहुत जल्द हत्या का उद्भेदन कर लिया जायेगा. मृतक के पुत्र त्रिलोचन मुंडा ने तमाड़ थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Guru Swarup Mishra | October 27, 2022 5:51 PM

Jharkhand Crime News: रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव के ग्राम प्रधान अशोक सिंह मुंडा (50वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना के बाद तमाड़ पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. मृतक के पुत्र त्रिलोचन मुंडा ने तमाड़ थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

किसी ने फोन कर बुलाया था घर से

मृतक के पुत्र त्रिलोचन मुंडा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम करीब 7 बजे उनके पिता अशोक सिंह मुंडा को किसी ने फोन कर घर से बाहर बुलाया. अशोक सिंह मुंडा फोन पर बात करते हुए घर से बाहर निकले. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर उनके पुत्र त्रिलोचन मुंडा पिता को खोजने के लिए घर से निकले तो घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर सड़क के बीचों बीच पिता का शव खून से लथपथ देखा. इसके बाद त्रिलोचन मुंडा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने घटना की सूचना गुरुवार को तमाड़ पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना के बाद तमाड़ पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए तकनीक का सहारा लेते हुए जांच में जुटी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Also Read: दहकते अंगारों पर नंगे पांव चले मां काली के भक्त, रंजनी फोड़ा की परंपरा देख दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां

अपराधियों का बढ़ा मनोबल

इधर, मृतक के पुत्र त्रिलोचन मुंडा ने तमाड़ थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि लोहड़ी गांव के अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. इसके पूर्व गांव के जगरनाथ पुरान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के कई वर्षों बाद भी एक भी हत्यारा पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है. एक हत्या की गुत्थी सुलझती नहीं कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसके पूर्व भी गांव में कई हत्याएं हो चुकी हैं.

Also Read: पलामू में 80 वर्षों से हो रही चित्रगुप्त पूजा, कोयल नदी के तट पर बन रहा बेहद खूबसूरत चित्रगुप्त मंदिर

रिपोर्ट : अनिल कुमार, तमाड़, रांची

Next Article

Exit mobile version