नहीं थम रहा राजधानी रांची में अपराधियों का आंतक, कांके रोड में कांग्रेस नेता को मारी गोली, रिम्स में भर्ती
राजेश कांके रोड स्थित होटल के पास अपनी स्कूटी लेकर खड़े थे. उसी समय बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और राजेश पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई.
रांची : बाइक सवार तीन अपराधियों ने भिठा चंदवे निवासी जमीन कारोबारी सह कांग्रेस नेता राजेश मुंडा (35) को गोली मार कर घायल कर दिया. राजेश को दो गोलियां लगी हैं, एक जांघ में, जबकि दूसरी घुटने के नीचे. वारदात गुरुवार शाम 7:30 बजे भिठा चंदवे (कांके रोड चांदनी चौक के समीप) जतरा स्थल स्थित एक होटल के समीप हुई है. घटना के बाद दो अपराधी बाइक से फरार हो गये, वहीं तीसरा अपराधी पैदल चंदवे बस्ती के अंदर भाग गया. होटल के समीप खड़े राजेश के दोस्तों ने उन्हें रिम्स में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही कांके पुलिस भी रिम्स पहुंची और राजेश से घटना की जानकारी ली.
होटल के पास अपनी स्कूटी के पास खड़े थे राजेश
जानकारी के अनुसार, राजेश रांची के कांके रोड स्थित होटल के पास अपनी स्कूटी लेकर खड़े थे. उसी समय बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और राजेश पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाई. पहली गोली राजेश के मोबाइल फोन पर लगी. उन्हें लगा कि किसी ने पटाखा चलाया है. उसके बाद दो और गोलियां चलीं, जिसमें से एक उनके घुटने के पास लगी, तो उन्हें एहसास हुआ कि उन पर हमला हुआ है.
दूध लेने की बात कहकर निकले थे घर से
उसके बाद होटल के समीप खड़े लोग अपराधियों की ओर लपके. लोगों को अपनी ओर आता देख अपराधी वहां से फरार हो गये. बहन रजनी कुमारी ने बताया कि राजेश अपने बच्चे के लिए दूध लेने की बात कह कर घर से निकले थे. घटना के बाद कांके पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है. राजेश को देखने के लिए कांग्रेस नेता सुरेश बैठा व अन्य लोग रिम्स पहुंचे थे.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड के मनोनीत राज्यपाल संतोष गंगवार आज ‘बिरसा मुंडा एयरपोर्ट’ रांची पहुंचे