13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: दो दिनों से लापता सीसीएल अधिकारी का शव कोडरमा से बरामद, हत्या की आशंका

जानकारी के मुताबिक सीसीएल अधिकारी गौरेलाल सिंह चतरा जिले के टंडवा में कार्यरत थे और 22 अप्रैल की सुबह वे सुभाष नगर कॉलोनी से टहलने निकले थे. उसके बाद से गायब थे. उनके लापता होने के बाद पत्नी व भाई ने उनकी तलाश शुरू की, मगर उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया था.

जयनगर (कोडरमा): जयनगर थाना क्षेत्र के कंद्रपडीह सिरो फाटक/ लाराबाद के पास से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त मगध परियोजना के सीसीएल अधिकारी मूल निवासी माधोपुर सतगांवा थाना क्षेत्र के 57 वर्षीय गौरेलाल सिंह (पिता बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह) के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है और शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. इसके लिए खलारी पुलिस से भी सहयोग लिया जाएगा.

टहलने के दौरान हो गए थे लापता

जानकारी के मुताबिक सीसीएल अधिकारी गौरेलाल सिंह चतरा जिले के टंडवा में कार्यरत थे और 22 अप्रैल की सुबह वे सुभाष नगर कॉलोनी से टहलने निकले थे. उसके बाद से गायब थे. उनके लापता होने के बाद पत्नी व भाई ने उनकी तलाश शुरू की, मगर उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया था. मृतक के पुत्र सुमंत सिंह ने इस संबंध में खलारी थाना में उनकी गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. यहां मोबाइल ट्रेस आउट के आधार पर खलारी थाना प्रभारी फरीज आलम ने उन्हें बताया कि श्री सिंह का मोबाइल लोकेशन कोडरमा के आसपास बता रहा है.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती है काफी शर्म, आप भी नाम सुनकर चौंक उठेंगे

गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका

इधर, सोमवार की सुबह जयनगर पुलिस को सूचना मिली की लाराबाद के पास एक शव पड़ा है. मौके पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा, एसआई पंचम तिग्गा दलबल के साथ पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान मौके पर पहुंचे मृतक के भाई रविंद्र सिंह व अन्य परिजनों ने उनकी शिनाख्त की. घटना स्थल पर रविंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल ट्रेस आउट के आधार पर वे यहां तक पहुंचे हैं. हालांकि लापता श्री सिंह का मोबाइल बीच में बंद हो गया था. मगर आज सुबह चालू हुआ तो ट्रेस आउट के आधार पर लाराबाद पहुंचे तो देखा की महुआ पेड़ के पास उनके भाई का शव पड़ा है. घटनास्थल पर एक रस्सी भी पड़ी है. उन्होंने कहा कि गला दबाकर भाई की हत्या की गयी है. रविंद्र के अनुसार जब वे घटना स्थल की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो जिस पर कुछ युवक सवार थे. तेज रफ्तार में घटनास्थल की ओर से निकले.

Also Read: Jharkhand Breaking News Live: हजारीबाग में एक्सयूवी कार में लगी आग, जलकर हुई खाक

जल्द होगा पूरे मामले का खुलासा

थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शव की शिनाख्त लापता सीसीएल अधिकारी गौरेलाल सिंह (पिता विंदेश्वरी प्रसाद सिंह, निवासी माधोपुर सतगांवा) के रूप में मृतक के परिजनों ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है और शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. इसके लिए खलारी पुलिस से भी सहयोग लिया जाएगा. घटना स्थल पर कंद्रपडीह के मुखिया संजय साव, लोजपा जिलाध्यक्ष सच्चितानंद गांधी, मृतक के भाई रविंद्र सिंह, उनके परिजन सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद थे़

Also Read: झारखंड: हजारीबाग में धंसा कुआं, एक मजदूर की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें