Loading election data...

Crime News : धनबाद में गैंगस्टर अमन सिंह का आधा नेटवर्क ध्वस्त, 5 गिरफ्तार, जानें अमन गैंग का रांची कनेक्शन

Crime News, Jharkhand News, Dhanbad news, धनबाद : धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर के सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में गोली चलाने तथा व्यवसायियों को लगातार धमकी देने एवं रंगदारी मांगने के मामले में धनबाद पुलिस ने अमन सिंह गैंग के 5 क्रिमिनल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार क्रिमिनल के पास से दो नाइन एमएम देसी पिस्टल, एक 7.65 एमएम देसी पिस्टल, छह जिंदा गोली, एक लाख आठ हजार रुपये नकद और एक बाइक बरामद किया है. शुक्रवार को अपने कार्यालय में एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 8:56 PM

Crime News, Jharkhand News, Dhanbad news, धनबाद (गिरजेश पासवान) : धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर के सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में गोली चलाने तथा व्यवसायियों को लगातार धमकी देने एवं रंगदारी मांगने के मामले में धनबाद पुलिस ने अमन सिंह गैंग के 5 क्रिमिनल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार क्रिमिनल के पास से दो नाइन एमएम देसी पिस्टल, एक 7.65 एमएम देसी पिस्टल, छह जिंदा गोली, एक लाख आठ हजार रुपये नकद और एक बाइक बरामद किया है. शुक्रवार को अपने कार्यालय में एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी.

एसएसपी श्री विक्रांत ने बताया कि पुलिस की गिरफ्तार में आये क्रिमिनल में रवि कुमार ठाकुर (तेतुलमारी), जावेद अख्तर उर्फ रिंकू (गजुआटांड़), बबलू मिश्रा (पुटकी), शेख मोहम्मद (माडा कॉलोनी) और मंजीत सिंह (गोविंदपुर) मुख्य है. गिरफ्तार पांचों क्रिमिनल अमन सिंह गैंग से ताल्लुक रखते हैं. गोविंदपुर के सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में गोली चलाने, कतरास और तेतुलमारी में गोली चलाने के साथ व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का काम यही अपराधी अमन सिंह के लिए कर रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद अमन सिंह का आधा नेटवर्क धनबाद में ध्वस्त हो गया है.

बबलू मिश्रा अपराधियों को देता था छिपने की जगह, रवि व रिंकू ने चलायी थी पेट्रोल पंप पर गोली

एसएसपी ने बताया कि पुटकी का रहने वाला बबलू मिश्रा एक बिल्डर के साथ काम करता था. पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि फोन कर व्यवसायियों को धमकी देने और डर बनाने के लिए गोली चलाने वाले अपराधियों को यह बिल्डर की बिल्डिंग में छिपने की जगह देता था. गोविंदपुर के सिटी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में गोली चलाने वाला रवि ठाकुर और जावेद अख्तर उर्फ रिंकू को घटना के बाद इसी ने सरायढेला के एक बिल्डिंग में छिपने की जगह दी थी.

Also Read: Dhanbad Firing Case : नहीं हुई थी रमेश पांडेय पर फायरिंग, पुलिस ने जांच में मामला फर्जी पाया
सूरज सिंह का खास गुर्गा था रवि ठाकुर

रवि ठाकुर धनबाद के मृत गैंगेस्टर सूरज सिंह का खास गुर्गा हुआ करता था. वह सूरज के कहने पर धनबाद के कई आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक एवं जीएम से रवि रंगदारी की मांग करता था. खौफ बनाने के लिए रवि ने कई आउटसोर्सिंग में गोलियां भी चलायी थी. सूरज की मौत के बाद रवि ठाकुर ने अपराध की दुनिया से नाता तोड़ लिया था. जेल से आने के बाद रवि कोयला के धंधे में उतर गया. कुछ माह पहले सुजीत सिन्हा ने रवि से संपर्क किया था. इसके बाद रवि ने दोबारा अपराध की दुनिया में कदम रखा. अमन सिंह ने जब रंगदारी मांगना शुरू किया, तब रवि ठाकुर अमन का खास गुर्गा बन गया. वहीं, रिंकू सिंह उर्फ जावेद अख्तर आर्म एक्ट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

जमीन कारोबार से जुड़ने के कारण अमन की चंगुल में फंसा मंजीत

गोविंदपुर निवासी मंजीत सिंह जमीन कारोबार से जुड़ने के कारण अमन सिंह की चुंगल में फंस गया. एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि गोविंदपुर बाजार की विमला देवी पर जमीन एग्रीमेंट के लिए मंजीत दबाव बना रहा था. मंजीत के अनुसार, विमला देवी को उसने जमीन एग्रीमेंट के नाम पर 45 लाख रुपये दिये, मगर विमला ने एग्रीमेंट करने से मना कर दिया. वहीं, विमला देवी का कहना था कि उस पर मंजीत बिना पैसे दिये ही एग्रीमेंट का दबाव बना रहा है. इसी बीच मंजीत ने अमन सिंह से संपर्क साधा और जमीन दिलवाने को कहा. इसके बाद अमन सिंह ने विमला देवी को फोन कर धमकी दी.

अमन को होटवार जेल से हटाने के लिए की गयी है अनुशंसा

एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि अमन सिंह को रांची होटवार जेल से हटाने के लिए जेल आइजी के पास अनुशंसा की गयी है. उन्होंने कहा कि अमन होटवार जेल में रह कर भी धनबाद जेल की तरह ही काम कर रहा है. वहां से उसे दूसरे जेल में शिफ्ट किया जायेगा, ताकि उसके नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके और धनबाद के लोगों को राहत की सांस मिले.

Also Read: Dhullu Mahto Relatives Case : ढुलू के करीबियों से वापस लिये जा सकते हैं बॉडीगार्ड, राजनीतिक मोर्चाबंदी भी हुई तेज

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version