कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस में लूटपाट, सब्जीवाले से भी लूट लिए पैसे, एक यात्री को मारा चाकू
कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस में लूटपाट की घटना घटी है. इस दौरान अपराधियों ने बंदूक और चाकू की नोंक पर यात्रियों से करीब 30 लाख रुपये लूट लिए. सब्जी बेचनेवालों को भी नहीं बख्शा. एक यात्री के पैर में चाकू भी मारा.
Jharkhand News: रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह के पास कोलकाता से आ रही बस में लूटपाट की घटना घटी. घटना को 6 अपराधियों ने अंजाम दिया है. उन्होंने हथियार के बल पर बस में सवार यात्रियों से करीब 30 लाख रुपये लूटकर लिए और फिर जंगल की ओर भाग गए. इधर घटना की सूचना के बाजद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
बंदूक और चाकू से हमला
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह करीब 6 बजे की है. जब शिवम बस कोलकाता से रांची आ रही थी. इसी दौरान नावाडीह के पास पहुंचने पर अपराधियों ने बस को रोका और बस पर चढ़ गए. फिर चलती बस में यात्रियों से बंदूक और चाकू के नोंक पर लूट की. उन्होंने सब्जी बेचने वालों के भी सारे पैसे लूट लिए. अपराधियों का साहस बढ़ा हुआ है कि उन्होंने एक यात्री के पैर में चाकू भी मार दिया. लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने ड्राइवर को बस रोकने को कहा, ऐसा नहीं करने पर ड्राइवर पर बंदूक के बट से हमला किया. उन्होंने खलासी के सिर पर भी हमला किया. जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोक दी और अपराधी फरार हो गए.
Also Read: झारखंड: भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 7.24 लाख की लूट का खुलासा, तीन आरोपी अरेस्ट