झारखंड: रांची में थम नहीं रही जमीन कारोबारियों की हत्या, धरी रह जा रही पुलिस की तैयारी
तैयारियों के बावजूद जमीन कारोबार से जुड़े अपराधों पर लगाम लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. फायरिंग आदि की घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए रांची पुलिस ने टाउन सीलिंग की योजना तैयार की थी, लेकिन इसे भी धरातल पर नहीं उतारा जा सका.
रांची: रांची जिले में वर्ष 2018 से जून 2023 तक जमीन विवाद और फर्जीवाड़े को लेकर 530 केस दर्ज हो चुके हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 315 और ग्रामीण इलाके में 215 केस दर्ज किये थे, दूसरी ओर इस अवधि में 101 लोगों की हत्या हो चुकी है.
https://www.youtube.com/@PrabhatKhabartv/videos
माकपा नेता सुभाष मुंडा की हुई हत्या
26 जुलाई को नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या के बाद राजधानी में जमीन विवाद में फायरिंग और हत्या की घटना को लेकर तमाम प्रयास किए गए थे. जमीन कारोबारियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए उनकी सूची तैयार की गयी.
Also Read: झारखंड: दुस्साहस! साहिबगंज में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो पर बमबाजी, सुबेश मंडल समेत 5 लोग घायल
अपराधों पर लगाम लगाने में पुलिस विफल
जमीन कारोबारियों की संपत्ति के बारे में भी पता लगाया जा रहा था. इन सब तैयारियों के बावजूद जमीन कारोबार से जुड़े अपराधों पर लगाम लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. फायरिंग आदि की घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए रांची पुलिस ने टाउन सीलिंग की योजना तैयार की थी, लेकिन इसे भी धरातल पर नहीं उतारा जा सका.
Also Read: झारखंड: पलामू के कारीमाटी जंगल में अपराधियों का तांडव, करीब पांच लाख की लूट, ड्राइवर को मारी गोली, घायल
जमीन कारोबार से जुड़े अपराध
01 सितंबर 2023 : रातू थाना क्षेत्र के ललित ग्राम निवासी जमीन कारोबारी नवीन कुमार मिश्रा का अपहरण हुआ. प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन जमीन कारोबारी का अब तक सुराग नहीं मिला.
26 जुलाई 2023 : नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास जमीन विवाद में माकपा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
16 जुलाई 2023 : रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक पर जमीन कारोबारी कमरूल हक समझ कर दूसरे लोगों फायरिंग हुई. घटना से एक हफ्ते पहले उग्रवादियों के नाम पर कमरूल से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी.
Also Read: डीवीसी ने ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ाया कदम, झारखंड के पहले सोलर प्लांट का उद्घाटन, दो मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू
जमीन कारोबार में हत्या
05 जुलाई 2023 : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी के एकाउंटेंट संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
16 मई 2023 : रातू में जमीन कारोबारी राजकुमार शाही की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी.
03 मार्च 2023 : महिलौंग में जमीन कारोबार से जुड़े अनिल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.