रांची : धुर्वा पुलिस ने केटीएम बाइक लूटकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया भिट्ठा टोली का रहनेवाला रौनित उरांव (19) और दलादली ओपी क्षेत्र के करमटोली लालगुटवा का रहनेवाला राज उरांव (19) शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गयी बाइक, वारदात के दौरान इस्तेमाल की गयी स्कूटी और आरोपियों द्वारा पहने गये कपड़े भी बरामद कर लिये हैं. यह जानकारी सोमवार शाम सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. सिटी एसपी ने बताया कि रौनित उरांव कॉलेज का छात्र है. उसे केटीएम बाइक काफी पसंद है. उसने अपने पिता से केटीएम बाइक की मांग की थी. जब पिता ने बाइक खरीदकर नहीं दी, तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
सिटी एसपी ने बताया कि 30 नवंबर को एक युवक अपनी केटीएम बाइक लेकर धुर्वा डैम घूमने गया था. शाम को जब वह डैम फाटक के आगे बाइक लेकर खड़ा था, तभी स्कूटी सवार दो युवक वहां पहुंचे और डरा-धमका कर उसकी बाइक लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद एक युवक स्कूटी से और दूसरा युवक बाइक से सीठियो होते हुए रिंग रोड की ओर भाग निकले. इस घटना के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने छापेमारी के दौरान एक केटीएम बाइक पर घूमते दो युवकों को दलादली चौक के पास देखा. दोनों युवक बाइक चोरी की घटना के दिन वाले कपड़े ही पहने हुए थे. इस आधार पर उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है.
Also Read: रांची में चंदन सोनार गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, 3 भागे, दो बड़े कारोबारियों को अगवा करने आए थे सभी