रांची में लाख रुपये को करोड़ बनाने का झांसा देकर मौलवी ने की 26 लाख रुपये की ठगी, तीन गिरफ्तार
रांची में एक मौलवी ने लाख रुपये को करोड़ बनाने का झांसा देकर 26 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
राजेश वर्मा, रांची : झाड़फूंक कर लाख को करोड़ रुपये बनाने का झांसा देकर एक मौलवी ने तीन लोगों से 26 लाख नकद एवं ढाई लाख के गहने ठग लिये. इस मामले में भुक्तभोगी राजीव कुमार की शिकायत पर रांची की नामकुम पुलिस ने मौलवी सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों के पास से एक कार (जेएच-05बीक्यू-1348) जब्त की गयी है. पकड़े गये आरोपियों में लोहरदगा के भंडरा निवासी मौलवी जमाल हुसैन, तामिज मिरदाहा और नासिर खान पिता शामिल हैं. पुलिस देर रात तक तीनों से पूछताछ की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि गत 25 जून को राजीव की दुकान पर मौलवी आया और उससे कुछ सामान लिया. मौलवी ने राजीव से कहा कि वह झाड़फूंक कर 21 दिन में लाख रुपये को करोड़ बना देता है. उसके झांसे में दुकानदार आ गया.
भुक्तभोगी को ऐसे हुआ ठगी का ऐहसास
मौलवी ने उससे एक बक्सा मंगवाया और उसमें बारी-बारी से एक सप्ताह तक पैसे और गहने डलवाता गया. बक्सा में ताला लगा चाबी वह साथ ले जाता था. इस बीच उसने राजीव को रांची के डोरंडा स्थित मजार ले जाकर उसका झाड़फूंक भी किया. राजीव बक्से में ढ़ाई लाख रुपये नकद व उतने के ही जेवरात डाल चुका था. इस बीच मौलवी ने 21 दिन बाद बक्सा को खोलने पर उसमें 20 करोड़ होने की बात कह चला गया. इसके बाद से मौलवी ने मोबाइल उठाना छोड़ दिया. बाद में वह मोबाइल उठाना छोड़ दिया. शक होने पर जब राजीव मजार गया. वहां उसे ठगी की जानकारी मिली. वापस लौट उसने बक्सा खोला, तो उसमें कुछ कागज व कपड़े थे.
पहले भी कर चुका है ठगी
इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस तकनीकी शाखा की सहायता से मोबाइल ट्रेस कर रविवार की सुबह पलांडू पहुंची. वहां मौलवी अन्य दो लोगों के साथ एक महिला के घर में मिला. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया. महिला को मामले की जानकारी मिली, तो उसने भी बक्से का ताला तोड़ा, जिससे ढाई लाख गायब मिले. मौलवी के पकड़े जाने की सूचना पर डोरंडा कुसई निवासी एक व्यवसायी भी थाना पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उससे भी 21 लाख रुपये की ठगी उसने की थी. इधर, रविवार को घर नहीं पहुंचने पर मौलवी के परिजनों ने भंडरा थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. परिजन पुलिस की ओर से पकड़े जाने की सूचना पर नामकुम थाना पहुंचे.
Also Read: रांची के तमाड़ में बारातियों से भरी बस में करंट दौड़ने से मची चीख-पुकार, 3 की मौत, 5 गंभीर