30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सात लोगों की हत्या का आरोपी विजय महतो 18 साल बाद पंजाब से गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे किया अरेस्ट

रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सोदाग में वर्ष 2005 में सात लोगों का नरसंहार हुआ था. इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

हटिया, रांची: तुपुदाना ओपी पुलिस ने सोदाग गांव में सात लोगों की हत्या के आरोपी विजय महतो को 18 साल बाद पंजाब से गिरफ्तार किया है. वह हत्या की घटना के बाद से ही फरार था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में टीम बनायी गयी थी. उन्हें सूचना मिली थी कि विजय महतो पंजाब में छिपकर रह रहा है. इसके बाद टीम पंजाब पहुंची. वहां से उसे एक जनवरी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस बुधवार को उसे लेकर रांची पहुंचेगी.

2005 से फरार था विजय महतो

गौरतलब है कि रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सोदाग में वर्ष 2005 में सात लोगों का नरसंहार हुआ था. इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस इस मामले में 18 आरोपी भोंदू, विनोद महतो, कोका महतो, कदरू महतो, जलेश महतो, धुरन महतो, भकरू महतो, एतवा लोहरा, चंदरू महतो, आनंद महतो, हरि महतो, झरिया महतो, दिलू महतो, घोघई महतो, कुसुम घासी, सुरेश महतो, आसमान महतो और बहलू महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वर्ष 2005 से ही हजाम का रहनेवाला विजय महतो फरार चल रहा था.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें