Loading election data...

झारखंड: आपसी विवाद में भतीजे ने डंडे से पीट-पीटकर चाची को मार डाला, आरोपी फरार

पंकज उरांव अपनी चाची बिरसी उरांइन के घर के सामने आकर गाली-गलौज कर संतोष उरांव को जान से मार देने की धमकी दे रहा था. इसी बीच संतोष उरांव घर से बाहर निकलकर हो-हल्ला करने से मना करने लगा. इसी बीच संतोष की मां बिरसी उरांइन भी घर से बाहर निकली. इसी दौरान डंडे के वार से गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By Guru Swarup Mishra | November 11, 2023 7:40 PM
an image

रातू (रांची), संजय कुमार: रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के हुरहुरी बाड़ीटोला में आपसी विवाद में पंकज उरांव ने डंडे से पीट-पीट कर चाची बिरसी उरांइन (65 वर्ष) की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार है. परिजन गंभीर रूप से घायल बिरसी उरांइन को इलाज के लिए रिम्स ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से आरोपी पंकज, टुन्गू उरांव, धनिया देवी एवं पैलूस उरांव फरार हैं.

गाली-गलौज कर डंडे से किया वार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 11 बजे भतीजा पंकज उरांव अपनी चाची बिरसी उरांइन के घर के सामने आकर गाली-गलौज कर संतोष उरांव को जान से मार देने की धमकी दे रहा था. इसी बीच संतोष उरांव घर से बाहर निकलकर हो-हल्ला करने से मना करने लगा. इसी बीच संतोष की मां बिरसी उरांइन भी घर से बाहर निकली. तब पंकज के परिवार के टुन्गू उरांव, पैलूस उरांव, धनिया देवी पहुंच कर संतोष के साथ मारपीट करने लगे. तब पंकज उरांव अपने साथ लाए डंडे से संतोष पर वार कर दिया. इसी बीच बिरसी उरांइन आ गयी. वार से बिरसी के सिर पर चोट लगने से खून बहने लगा. ये देखते ही सभी हमलावर भाग खड़े हुए.

Also Read: झारखंड: हाईटेंशन तार की चपेट में आयी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दो की मौत, एक घायल, DRM ने दिए जांच के आदेश

हत्या के बाद आरोपी फरार

बिरसी उरांइन के परिजन इलाज के लिए उसे रिम्स ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से आरोपी पंकज, टुन्गू उरांव, धनिया देवी, पैलूस उरांव फरार हैं.

Also Read: VIDEO: झारखंड में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस हादसे में दो की मौत, एक यात्री की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Exit mobile version