रांची. भू-माफिया से मिल कर साजिश रचने और विभाग की गोपनीयता भंग करने के आरोप में ओरमांझी थाना के जमादार पवन कुमार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने लाइन हाजिर कर दिया है. निलंबन और विभागीय कार्रवाई से पूर्व 48 घंटे के अंदर उसे स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. नहीं तो निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी को जानकारी मिली थी कि पवन कुमार को पांच केस अनुसंधान के लिए मिले थे. लेकिन उसने किसी भी मामले में अंतिम प्रपत्र जमा नहीं किया. एसएसपी काे जानकारी मिली थी कि पवन कुमार ओरमांझी के भू-माफिया व महिला मित्र के साथ मिलकर जमीन कब्जा कराने के लिए ग्रामीणों को उकसा रहा है. इतना ही नहीं, जमीन के मामले को लेकर उसने महिलाओं को थाना घेराव करने के लिए भेज दिया था. इन सभी बातों की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने जमादार पवन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है