रांची. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर छह में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है. मृतक की शिनाख्त उमेश लकड़ा (75) के रूप में की गयी है. उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था और सिर पर चोट का निशान था. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
दोस्त के घर में रह रहे थे बुजुर्ग
काेतवाली डीएसपी प्रकाश सोंय ने बताया कि उमेश लकड़ा का अपना घर इंद्रपुरी रोड नंबर-तीन में है. जहां शव मिला है, वह उनके दोस्त का घर है. उनके दोस्त कुछ दिनों से बनारस गये हुए हैं. उमेश लकड़ा एक सप्ताह से वहां रह रहे थे. यहां खाना खाने बाद वह सोने के लिए अपने घर इंद्रपुरी रोड नंबर-तीन चले जाते थे. लेकिन मंगलवार की रात वह अपने घर नहीं गये थे. बताया जाता है कि मृतक अत्यधिक मात्रा में शराब भी पीता था. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. सिर पर भोथरा हथियार का जख्म मिला है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है