रांची: राजधानी रांची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी छोटू रंगसाज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वह गढ़वा में आतंक का पर्याय था. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ बाजार करने आया था. इसी दौरान उसे अपराधियों ने गोली मार दी. इस वारदात में वह घायल हो गया था. उसे आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गढ़वा के लिए आतंक का पर्याय था छोटू
रांची की उर्दू लाइब्रेरी के पास जिस युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, उसका नाम छोटू रंगसाज है. वह गढ़वा जिले के रंका का रहनेवाला था. वह कुख्यात अपराधी था. गढ़वा के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ था. उस पर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं. छोटू रंगसाज पर गढ़वा जिले के सदर थाने और रंका थाना क्षेत्र में हत्या के सात मामले समेत लूट और डकैती के दो दर्जन मामले दर्ज हैं. हजारीबाग में मारे गए अपराधी भोला पांडेय व पलामू के बॉबी खान से भी इसके तार जुड़े थे. भोला पांडेय और बॉबी खान के मारे जाने के बाद से छोटू रंगसाज गढ़वा जिले में कई कांडों को अंजाम दे चुका था.
रांची पुलिस को चुनौती दे रहे अपराधी
रंगों के पर्व होली में शांति-व्यवस्था को लेकर जहां एक तरफ पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटी है, वहीं वारदात को अंजाम देकर अपराधी रांची पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी. मृतक का नाम छोटू रंगसाज बताया जा रहा है. वह कुख्यात अपराधी था. वह हाल ही में जेल से बाहर आया था.
पत्नी के साथ आया था बाजार करने
होली को लेकर अभी से चारों तरफ उल्लास है. होली मिलन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बाजारों में भी होली की खरीदारी को लेकर रौनक है. इस बीच अपराधियों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. पुलिस के लिए नयी चुनौती खड़ी कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी के साथ बाजार करने आया था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे निशाना बनाया. वारदात के बाद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गयी है.
Table of Contents
सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
होली पर विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन एक तरफ जहां बैठक कर रहा था, वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी. वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. पुलिस उनकी धरपकड़ में जुटी है.