ओरमांझी. वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर ओरमांझी पुलिस ने शुक्रवार को बीपी पेट्रोल पंप के समीप ट्रक (यूपी25डीटी-2499) से पांच किलो अफीम बरामद किया. साथ ही ट्रक के चालक, खलासी व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया. अफीम ड्राइवर के सीट के नीचे छिपाकर रखा हुआ था. इसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये है.
यह जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने अोरमांझी थाना में प्रेस कांन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ट्रक मालिक सह चालक एकराम खान, खलासी हारून खान (बरेली, यूपी) व बजरुद्दीन अहमद (अलीगंज, यूपी) के रहने वाले हैं. ट्रक के रांची से रामगढ़ की अोर जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर ओरमांझी थाना के समीप बैरियर लगाकर वाहन जांच शुरू की गयी.
लेकिन उक्त ट्रक बैरियर तोड़कर भाग निकला. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे ट्रक को बीपी पेट्रोल पंप के समीप पकड़ लिया. टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआइ नरेश मंडल व सदानंद सहित पुलिस बल शामिल थे.