24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया के 3 नंबर प्लेटफॉर्म पर 17 से 21 वर्ष के 4 लड़कों के कारनामे देख आरपीएफ जवान रह गए दंग

Crime News: रांची के हटिया स्टेशन के 3 नंबर प्लेटफॉर्म पर 4 संदिग्ध को आरपीएफ ने हिरासत में लिया. इनकी पहचान उजागर होने और पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर क्या हुआ?

Crime News: झारखंड की राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर आरपीएफ के जवान उस वक्त दंग रह गए, जब उन्होंने 4 संदिग्ध को देखा और उनको हिरासत में लिया. आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रांची मंडल में शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सतर्क’ चलाया जा रहा था.

संदेह के आधार पर 4 लोगों को आरपीएफ ने लिया हिरासत में

इसी दौरान आरपीएफ पोस्ट हटिया के निरीक्षक रूपेश कुमार, उपनिरीक्षक दीपक कुमार और फ्लाइंग टीम रांची ने 19 दिसंबर 2024 की शाम को हटिया रेलवे स्टेशन के 3 नंबर प्लेटफॉर्म पर 4 व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा. संदेह के आधार पर सभी 4 लड़कों को हिरासत में ले लिया गया.

पिट्ठू बैग से मिली प्रतिबंधित शराब की 94 बोतलें

आरपीएफ के जवानों ने उनके पिट्ठू बैग की जांच की, तो पता चला कि उसमें प्रतिबंधित शराब की 94 बोतलें थीं. इनका नाम-पता पूछने पर जो जानकारी मिली, उससे आरपीएफ के जवान दंग रह गए. ये सभी 17 से 21 साल की उम्र के थे. झारखंड से शराब खरीदी थी और बिहार में इसको खपाने की तैयारी कर रहे थे. यानी सभी शराब की तस्करी में लिप्त थे.

नाबालिग समेत सभी 4 बिहार के, ये है पहचान

  • शिवम कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता का नाम – अशोक पासवान, निवासी- केसाबे थाना- बरौनी, जिला- बरौनी, बिहार
  • गुड्डु कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता का नाम – लालटुन तांती, निवासी-वार्ड नं 14, सोबरा, जिला- बरौनी, बिहार
  • अमन कुमार, उम्र -17 वर्ष, पिता का नाम -अमरजीत पासवान, निवासी-वार्ड नंबर 02, पन्नापुर, थाना-मटियानी, जिला बेगूसराय, बिहार
  • अंकुश कुमार, उम्र – 21 वर्ष, हसपुरा, औरंगाबाद, बिहार
Crime News Hatia Railway Station 1
तस्करों के पास से बरामद शराब की बोतलें और आरपीएफ की गिरफ्त में आया एक व्यक्ति.

शराब की बोतलें लेकर बिहार जाने की थी तैयारी

पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों ने बताया कि बरामद अवैध शराब वे ट्रेन संख्या 18105 (राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस) और 18624 (हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस) से बिहार ले जा रहे थे. बिहार में शराब की सप्लाई करनी थी.

बरामद शराब का मूल्य 1.16 लाख रुपए

एएसआई आर शेखर ने बरामद अवैध शराब की बोतलें जब्त कर लीं हैं. 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. 20 दिसंबर को सभी को जब्त की गई सामग्री के साथ आगे की कार्रवाई के लिए राज्य उत्पाद शुल्क रांची के हवाले कर दिया गया. जब्त की गई अवैध शराब की कुल कीमत 1,16,000 रुपए है.

Also Read

रांची पुलिस के 4 पदाधिकारियों का तबादला, विधानसभा थाना प्रभारी का हुआ डिमोशन

Video: मंईयां सम्मान योजना पर बड़ी खबर, जानें कब मिलेंगे 2500 रुपए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें