Loading election data...

Ranchi Crime: रांची में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष की हत्या, विरोध में आज बंद रहेगा खलारी, जानें पूरा मामला

कल शाम रांची में विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, घटना विरोध में आज खलारी प्रखंड बंद रहेगा. इस बंद को भाजपा समेत कई संगठनों का साथ मिला है और लोगों में इसके लेकर आक्रोश व्याप्त है

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2021 10:06 AM

रांची : विश्व हिन्दू परिषद सह बजरंग दल के खलारी प्रखंड अध्यक्ष और आभूषण कारोबारी मुकेश सोनी (32 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की शाम छह बजे मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के खलारी-मैकलुस्कीगंज रोड के मायापुर में घटी. मुकेश सोनी खलारी थानांतर्गत बुकबुका पंचायत के महावीरनगर के रहनेवाले थे. कुछ माह पूर्व उन्होंने मैकलुस्कीगंज में आभूषण की दुकान खोली थी.

हर दिन की तरह वह बुधवार की शाम दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोका और सीने में दो गोली मार कर फरार हो गये. अपराधी मुकेश सोनी की मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसा नहीं ले गये. इससे पुलिस अंदेशा व्यक्त कर रही है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण उनकी हत्या की गयी होगी.

पत्नी को फोन कर गोली लगने की दी थी जानकारी :

गोली लगने के बाद घायल मुकेश सोनी ने पत्नी को फोन कर कहा कि उसे गोली लगी है. पत्नी ने इसकी सूचना परिजनों को दी. पुलिस ने मौके से जख्मी मुकेश सोनी को डकरा स्थित सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

खलारी बंद आज

विहिप अध्यक्ष मुकेश सोनी को गोली मारे जाने की सूचना खलारी और मैकलुस्कीगंज में तेजी से फैली. बड़ी संख्या में लोग डकरा अस्पताल पहुंचने लगे. बाद में भाजपा और अन्य संगठनों ने इस हत्या के विरोध में गुरुवार को खलारी बंद का आह्वान किया. स्थानीय विधायक समरीलाल ने मुकेश सोनी की हत्या पर गहरा दुख जताया.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version