प्रतिनिधि, रातू
रातू पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के रिंग रोड तिलता ओवरब्रिज के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे एक अपराधी को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार की है. गिरफ्तार संदिग्ध सोनू गुप्ता पिता लक्ष्मी साहू ग्राम छाता, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर का रहनेवाला है. सोनू किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-टू अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित एसआइटी की टीम रिंग रोड तिलता ओवर ब्रिज के पास सुबह 6:45 बजे जैसे ही पहुंची, अपराधी देखकर भागने लगा. टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने तलाशी के क्रम में नाइन एमएम का एक लोडेड पिस्तौल, मैगजीन में लोड चार जिंदा गोली, मोबाइल व उसका पैन कार्ड बरामद किया है. पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर शनिवार को उसे जेल भेजेगी. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.टीम में शामिल लोग : एसआइटी की टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राम नारायण सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, विशेश्वर कुमार, अनुरंजन कुमार, छोटू कुमार, नवीन शर्मा, सुनील कुमार सिंह, आरक्षी आनंद पांडेय व निर्भय कुमार सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है