22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : दूसरे चरण की 38 सीटों के 148 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले, 127 हैं करोड़पति

एडीआर ने प्रत्याशियों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया है. चुनाव में खड़े कुल 528 में से 522 प्रत्याशियों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया गया है.

रांची. राज्य में 38 सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में हिस्सा ले रहे 528 में से 148 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनमें से 122 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस चरण में कुल 127 उम्मीदवार करोड़पति हैं. प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.53 करोड़ रुपये है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने राज्य में दूसरे चरण के चुनाव में हिस्सा ले रहे प्रत्याशियों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया है. चुनाव में खड़े कुल 528 में से 522 प्रत्याशियों के शपथ पत्र का विश्लेषण किया गया है. बेरमो के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह समेत कुल छह प्रत्याशियों के शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने की वजह से उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका है.

भाजपा प्रत्याशियों पर सबसे अधिक आपराधिक मामले

रिपोर्ट में बताया गया है कि दूसरे चरण की 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा के 44 प्रतिशत यानी 14 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. उनमें से 12 पर गंभीर अपराध की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, 20 सीटों पर लड़ रहे झामुमो के पांच प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. 12 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस के पांच प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनमें से चार पर गंभीर अपराध की धाराएं लगी हैं. छह सीटों पर लड़ रही आजसू पार्टी के चार व दो सीटों पर लड़ रहे राजद के दोनों प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं.

भाजपा के 32 व झामुमो के 18 उम्मीदवार करोड़पति

दूसरे चरण का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में से 127 करोड़पति हैं. उनमें से 38 के पास पांच करोड़ या अधिक मूल्य की संपत्ति हैं. 42 उम्मीदवारों की संपत्ति दो से पांच करोड़ रुपये के बीच है. वहीं, 47 प्रत्याशियों की संपत्ति एक से दो करोड़ रुपये तक है. भाजपा के 32 में से 23, झामुमो के 20 में से 18, कांग्रेस के 12 में से 10, आजसू पार्टी के छह में से पांच और राजद के दोनों प्रत्याशी करोड़पति हैं.

प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता

247 प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से 12वीं तक है. 234 उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे अधिक तक पढ़ाई की है. छह उम्मीदवार डिप्लोमाधारी हैं. वहीं, एक प्रत्याशी असाक्षर है. कुल प्रत्याशियों में से 220 की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच है. 41 से 60 साल की उम्र वाले 238 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 12 प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जिनकी आयु 61 वर्ष या उससे अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें