झारखंड : कुख्यात अमन साहू गैंग का अपराधी पिस्टल के साथ हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने किए अहम खुलासे
पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से हथियार बरामद किया है. पुलिस को युवक से काफी अहम जानकारी मिली है.
रांची : ओरमांझी पुलिस ने कुख्यात अमन साहू गिरोह के अपराधी अलाउद्दीन अंसारी उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्टल और दो गोली बरामद किया गया है. वह भारतमाला सड़क निर्माण परियोजना के ठेकेदारों से अमन साहू, मयंक सिंह और चंदन साहू के निर्देश पर ठेकेदारों को धमकी देने जा रहा था. इसके पहले भी उक्त गिरोह के दो अपराधी प्रमोद सिंह व अमजद खान को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों भारत माला परियोजना से रंगदारी लेने आ रहे थे. तीन अप्रैल को दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलेन में दी जानकारी
यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में दी. एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि रंगदारी लेने अमन साहू गैंग का अपराधी ओरमांझी आ रहा है. इस सूचना पर ओरमांझी थाना प्रभारी आलोक सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. यह टीम रोला गांव सड़क निर्माण के पास रुकी हुई थी. तभी एक पीले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो लड़के आये. उनकी गतिविधि पुलिस को संदिग्ध लगी. पुलिस के जवान ने उन्हें रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखकर बाइक चला रहा लड़का हड़बड़ी में बाइक लेकर भागने लगा. इसी क्रम में बाइक के पीछे बैठा लड़का बाइक से गिर गया. उसे पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं बाइक सवार लड़का बाइक लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस की पकड़ में आये लड़के ने अपना नाम अलाउद्दीन अंसारी उर्फ कल्लू बताया.
अपराधी के पास हथियार हुआ बरामद
जांच के क्रम में उसके पास से हथियार बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह संगठित एवं पेशेवर अपराध करने वाले अमन साहू गैंग का सदस्य है. वह मयंक सिंह, चंदन साहू के निर्देश पर रोड निर्माण कंपनी से रंगदारी का पैसा लेने के लिए गोली चलाकर उन्हें धमकाने जा रहा था. एसएसपी ने बताया कि इससे पहले छह फरवरी और छह मार्च को सड़क निर्माण स्थल पर अमन साहू के गुर्गों की ओर से फायरिंग कर और जान से मारने का भय दिखाकर 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. उसी रंगदारी के रुपये लेने के लिए अपराधी गये थे, जो पूर्व में पकड़े गये थे.
Also Read : रांची में चैती छठ पूजा में अर्घ्य देने जा रहे 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल