अपराधियों ने मजदूरों को पीटा, लेवी के लिए सड़क की मरम्मत रोक दी
रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क की मरम्मत में लगी ‘एवरेस्ट’ कंपनी के लोगों के साथ नकाबपोश अपराधियों ने मारपीट की और लेवी की मांग करते हुए काम बंद करा दिया.
प्रतिनिधि, बरकाकाना(रामगढ़).
रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क की मरम्मत में लगी ‘एवरेस्ट’ कंपनी के लोगों के साथ नकाबपोश अपराधियों ने मारपीट की और लेवी की मांग करते हुए काम बंद करा दिया. घटना गुरुवार देर रात केंद्रीय भंडार बरकाकाना के समीप की बतायी जा रही है. हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से इस संबंध में पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की गयी है. वहीं, बरकाकाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात केंद्रीय भंडार बरकाकाना के समीप बने खटाल के पास सड़क की मरम्मत का काम चल रहा था. इसी दौरान पांच-छह नकाबपोश युवक हथियार के साथ साइट पर आ धमके. अपराधियों ने खुद को पीएलएफआइ का सदस्य बताते हुए मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने मजदूरों से कंपनी के मैनेजर और सुपरवाइजर के बारे में जानकारी मांगी. सूचना मिलते ही कंपनी के मैनेजर और सुपरवाइजर घटनास्थल पहुंच गये. यहां अपराधियों ने हथियार चमकाते हुए धमकी दी कि बिना लेवी दिये काम करना महंगा पड़ेगा. जब तक लेवी नहीं दोगो, तब तक काम बंद रखना होगा. उन्होंने मैनेजर और सुपरवाइजर को बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी धमकी दी और तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया. काम बंद कराने के बाद सभी नकाबपोश अपराधी वहां से चलते बने. घटना के बाद से सड़क की मरम्मत में लगे मजदूर डरे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है