अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगी मिक्सर मशीन को फूंका

हथियार बंद अपराधियों ने कुंदा-लावालौंग पथ स्थित करिलगड़वा जानेवाली सड़क के निर्माण में लगी कंपनी की मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया. वारदात बुधवार शाम 6:00 बजे की है.

By Prabhat Khabar Print | June 12, 2024 11:01 PM

प्रतिनिधि, कुंदा(चतरा).

हथियार बंद अपराधियों ने कुंदा-लावालौंग पथ स्थित करिलगड़वा जानेवाली सड़क के निर्माण में लगी कंपनी की मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया. वारदात बुधवार शाम 6:00 बजे की है. कहा जा रहा है कि लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि इसमें किस संगठन का हाथ है. क्षेत्र में टीएसपीसी और भाकपा माओवादी दोनों ही सक्रिय हैं, पर अब तक किसी संगठन ने भी घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, सड़क निर्माण में लगी जय मां अंबे कंस्ट्रक्शन के संवेदक के अनुसार, यह वारदात नक्सलियों ने की है. उन्होंने कहा कि मशीन के जलने से करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.संवेदक ने बताया कि बुधवार शाम कंपनी की मिक्सर मशीन अमौना गांव से मेटेरियल लेकर करिलगड़वा की ओर जा रही थी. गांव से आधा किमी दूर स्थित जंगल में 15-20 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने वाहन को रोक कर चालक और मजदूरों को नीचे उतार दिया. अपराधियों ने सभी का मोबाइल फोन छीन कर उसमें लगा सिम कार्ड निकाल कर तोड़ दिया, फिर मोबाइल फोन लौटा दिया. इसके बाद उन्होंने वाहन से ही डीजल निकाला और वाहन पर छिड़क कर उसमें आग लगा दी. वारदात की सूचना पाकर कुंदा थाना प्रभारी सनोज चौधरी सीआरपीएफ और जिला बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी ली और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया. बता दें कि 12 जनवरी 2024 को नक्सलियों ने उक्त सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टर और एक मिक्सर मशीन के टायर में गोली मार कर दहशत फैलायी थी. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version