Ranchi News : अपराधियों ने बुजुर्ग महिला से की थी लूटपाट

दुकान लेने के लिए रेंटर बन कर आये थे महिला के पास

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:18 AM

रांची. आइटीआइ बस स्टैंड के पहले स्थित लक्ष्मी नारायण कॉम्प्लेक्स की मालकिन अंजली सत्पती (77 वर्ष) को बंधक बना कर चार अपराधियों ने उनके घर से दो हजार रुपये व पांच लाख के गहने लूट लिये थे. सभी अपराधी रेंट पर दुकान लेने के नाम पर उनके घर पहुंचे थे. इस संबंध में महिला के बयान पर सोमवार को पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब है कि रविवार को रेंट पर दुकान लेने के नाम पर चारों अपराधी घर में घुसे थे. घर में घुसते ही चारों अपराधियों ने महिला को बंधक बना लिया. इसके बाद कमरे के अंदर घुस कर आलमारी में रखे दो हजार रुपये नगद व पांच लाख रुपये से अधिक के गहने लूट लिये. विराेध करने और शोर मचाने का प्रयास करने पर अपराधियों ने महिला के साथ मारपीट भी की. उनके चेहरे व आंख तथा पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज निकाला है, ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version