12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khalari Crime News : खलारी में अपराधियों ने तीन हाइवा डंपरों में लगायी आग

खलारी थाना क्षेत्र के निर्मल महतो चौक के पास रविवार सुबह तीन बजे आलोक गिरोह के अपराधियों ने तीन हाइवा डंपरों में आग लगा दिया. तीन बाइक से आये छह अपराधियों ने झील होटल के समीप से फ्लाई ऐश लदे दो हाइवा डंपरों को चालक समेत अगवा कर लिया.

खलारी. खलारी थाना क्षेत्र के निर्मल महतो चौक के पास रविवार सुबह तीन बजे आलोक गिरोह के अपराधियों ने तीन हाइवा डंपरों में आग लगा दिया. तीन बाइक से आये छह अपराधियों ने झील होटल के समीप से फ्लाई ऐश लदे दो हाइवा डंपरों को चालक समेत अगवा कर लिया. एक-एक अपराधी डंपर में बैठ गये और ड्राइवर को कब्जे में लेकर दोनों को निर्मल महतो चौक ले गये. दोनों डंपरों को सड़क पर खड़ा कर राय-बुढ़मू रोड और खलारी-पतरातू रोड को जाम कर दिया. इसके बाद अपने साथ लाये तेल को छिड़ककर डंपरों में आग लगा दी.

अपराधियों ने पांच राउंड गोलियां भी चलायीं

चौक के किनारे रेलवे के निर्माण से जुड़ा चिप्स लदा एक डंपर पहले से खड़ा था. उसका चालक एक होटल में चाय पी रहा था. अपराधियों ने उस डंपर में भी आग लगा दी. इस बीच अपराधियों ने करीब पांच राउंड गोली भी चलायी. डंपर चालक मारूफ और मिठु राम और ग्रामीण अर्जुन महतो के साथ मारपीट भी की गयी. सभी का मोबाइल फोन छीनकर आग में फेंक दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गये. सूचना मिलते ही खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के अलावा मैक्लुस्कीगंज थाना के गोविंद कुमार, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा और बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश महतो पहुंच गये. सीसीएल के चूरी माइंस रेस्क्यू से दमकल मंगाया गया. आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए दमकल को दो बार पानी भरना पड़ा. इसके बावजूद तीनों हाइवा जल गये. फ्लाई ऐश लदे डंपर टंडवा मिश्रौल के थे. जले हुए डंपरों को सड़क से हटाकर आवागमन चालू कर दिया गया है.

आलोक गिरोह ने ली घटना की जिम्मेवारी, कहा : कुर्की जब्ती के विरोध में दिया घटना को अंजाम

आलोक गिरोह की ओर से भैरव सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर घटना की जिम्मेवारी ली है. गिरोह के अधिराज सिंह ने छापर हेंदाग कोयला खदान में मारपीट की घटना की भी जिम्मेवारी ली है. कहा कि आलोक बॉस के घर हुई कुर्की जब्ती का बदला लेने के इस घटना को अंजाम दिया गया है. साथ ही यह भी कहा कि आलोक गिरोह का टीएसपीसी से कोई लेना देना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें