20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Balumath crime news : बालूमाथ में अपराधियों ने कोयला ढुलाई में लगे दो हाइवा फूंके, फायरिंग की

Balumath crime news : प्रखंड में अपराधियों का उत्पात जारी है. लेवी के लिए अपराधी लगातार कोयला ढुलाई में लगे वाहनों को निशाना बना रहे हैं. रविवार रात एक बार फिर अपराधियों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयांटांड़ गांव के समीप एनएच-99 पर दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया.

बालूमाथ(लातेहार). प्रखंड में अपराधियों का उत्पात जारी है. लेवी के लिए अपराधी लगातार कोयला ढुलाई में लगे वाहनों को निशाना बना रहे हैं. रविवार रात एक बार फिर अपराधियों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयांटांड़ गांव के समीप एनएच-99 पर दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया. दोनों वाहन जलकर पूरी तरह खाक हो गये हैं. वारदात की सूचना पाकर एसडीपीओ विनोद रवानी, इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. एसडीपीओ ने कहा कि छापामारी की जा रही है.

अपने साथ पेट्रोल लेकर आये थे अपराधी

जानकारी के अनुसार, एक हाइवा (जेएच10सी-0774) लातेहार स्थित तुबैद कोलियरी से कोयला लेकर बालूमाथ स्थित कुसमाही रेलवे साइडिंग जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार चार अपराधी एनएच-99 पर मकईयांटांड़ गांव पहुंचे. अपराधियों ने कोयला लोड हाइवा के चालक साबिर अंसारी को पिस्तौल का भय दिखाकर उसे रुकवाया. अपराधियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे वहां से भगा दिया. अपने साथ पेट्रोल लेकर आये थे. उन्होंने पेट्रोल छिड़क कर कोयला लदे हाइवा में आग लगा दी. घटनास्थल पर अपराधियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है. एक अन्य खाली हाइवा में चालक प्रताप नगेशिया सो रहा था. अपराधियों ने चालक को उतारा और उस हाइवा में भी आग लगा दी. इस दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की.

दो संगठनों ने ली जिम्मेदारी

रविवार रात मकईयांटांड़ में हुई घटना की जिम्मेदारी दो आपराधिक गिरोहों ने ली है. इससे असमंजस की स्थिति बन गयी है. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार की मानें, तो घटनास्थल पर प्रदीप गंझू के शूटर शंकर गंझू का पर्चा मिला. इसमें जिम्मेदारी लेते हुए प्रदीप गंझू गिरोह को मैनेज करने की बात लिखी गयी है. उधर, फेसबुक पर राहुल सिंह गिरोह ने पोस्ट कर घटना की जिम्मेदारी ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें