11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी लेवी के लिए साइट पर भाई को पीट रहे थे, बचाने गये ठेकेदार को मार दी गोली

पूर्व-मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के रांची-कोडरमा-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना में लगी गरवारे कंपनी (मुंबई) के मालिक ज्ञानेंद्र कुरीर उर्फ राजीव गुप्ता को मंगलवार को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया.

प्रतिनिधि (बरकाकाना).

पूर्व-मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के रांची-कोडरमा-रांची वाया बरकाकाना रेल परियोजना में लगी गरवारे कंपनी (मुंबई) के मालिक ज्ञानेंद्र कुरीर उर्फ राजीव गुप्ता को मंगलवार को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में उन्हें रांची रोड के पोलीडॉक वृंदावन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर बरकाकाना ओपी की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच की. वहीं, रामगढ़ पुलिस के सअनि सुरजीत सिंह हॉस्पिटल पहुंचे और घायल का फर्द बयान दर्ज किया. श्री कुरीर ने बताया कि रोजाना की तरह कार्य प्रगति की जानकारी लेने के लिए उन्होंने मंगलवार सुबह 9:00 बजे अपने भाई राघवेंद्र कुरीर के मोबाइल पर फोन किया. लेकिन, भाई ने उनका फोन नहीं उठाया. इसके बाद उन्होंने मजूदरों से संपर्क साधने की कोशिश, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हुआ. किसी अनहोनी की आशंका के साथ श्री कुरीर कार्यस्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि कुछ लोगों ने काम में लगे 20-25 मजदूरों को पिस्टल का भय दिखाते हुए जमीन पर बैठा रखा है. पास जाने पर पता चला कि वहां चार अपराधी उनके भाई के साथ मारपीट कर रहे थे. उन्होंने मारपीट का कारण जानना चाहा, तो एक अपराधी ने डंडे से उनके भाई राघवेंद्र की पिटाई शुरू कर दी. ज्ञानेंद्र ने ऐसा करने से रोका, तो अपराधियों ने उनकी जांघ में गोली मार दी. इसके बाद अपराधियों ने अपने गिरोह से संपर्क किया और लेवी दिये बिना काम शुरू नहीं करने की धमकी देते हुए वहां से चले गये. श्री कुरीर ने बताया कि इससे पूर्व कभी उन्हें लेवी की मांग को लेकर धमकी नहीं दी गयी थी. बताया जा रहा है कि पूर्व में काम कर रही कंपनी को प्रतिदिन 10 हजार लेवी के रूप में देने की धमकी दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें