धुर्वा में दुकान के बाहर बैठे पूर्व पार्षद को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर
बाइक सवार तीन अपराधियों ने रविवार शाम सात बजे धुर्वा बस स्टैंड के समीप एक दुकान पर बैठे पूर्व पार्षद व भाजपा नेता वेद प्रकाश सिंह को गोली मार दी. गोली उनकी गर्दन में लगी है. उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
वरीय संवाददाता (रांची).
बाइक सवार तीन अपराधियों ने रविवार शाम सात बजे धुर्वा बस स्टैंड के समीप एक दुकान पर बैठे पूर्व पार्षद व भाजपा नेता वेद प्रकाश सिंह को गोली मार दी. गोली उनकी गर्दन में लगी है. उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. विधानसभा थाना क्षेत्र की पुलिस घटना का प्रारंभिक कारण पुरानी रंजिश मान रही है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी है.दुकान में बैठे वेद प्रकाश को मारी गोली :
वार्ड 39 के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह शाम करीब सात बजे धुर्वा बस स्टैंड के समीप राजू चाय दुकान से सटे यदुवंशी स्पोर्टस वीयर नामक दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. बगल में आर्यन नामक सैलून भी खुला था. चाय दुकानदार राजू ने बताया कि घटना से कुछ मिनट पहले वेदप्रकाश सिंह ने मुझसे पानी मांग कर पीया. वह पानी पिलाने के बाद गिलास रखने दुकान के अंदर चला गया. जानकारी के अनुसार, इसी दौरान एक बाइक से तीन अपराधी वहां पहुंचे और कुर्सी पर बैठे वेदप्रकाश सिंह पर गोली चला दी, जो उनकी गर्दन के पीछे लगी. भागने के दौरान एक अपराधी के हाथ से देसी कट्टा भी घटनास्थल पर छूट गया. गोली की आवाज सुन चाय दुकानदार राजू को लगा कि किसी गाड़ी का टायर फटा है. वह दुकान से बाहर निकला तो देखा कि वेदप्रकाश सिंह कुर्सी पर अचेत पड़े हैं और उनके गर्दन के पीछे से खून बह रहा है. उसने सबसे पहले गर्दन से बह रहे खून को हाथ से रोकने का प्रयास किया. साथ ही कुमार जी का नाम लेकर चिल्लाने लगा. आवाज सुन कर कुमार जी भी वहां पहुंचे. इसके बाद ऑटो पर लादकर वेदप्रकाश सिंह को धुर्वा स्थित पारस अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, दूसरी ओर धुर्वा में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. घटना के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, भानू प्रताप शाही और विधायक नवीन जायसवाल भी पारस अस्पताल पहुंचे थे.चश्मदीद गवाहों से पुलिस ने ली जानकारी :
घटना के बाद पारस अस्पताल पहुंचे रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा अपनी गाड़ी में बिठा कर चाय दुकानदार राजू, कुमार जी और एक अन्य व्यक्ति को धुर्वा बस स्टैंड के समीप स्थित घटनास्थल पर ले गये. ये तीनों घटना के चश्मदीद हैं. बाद में सिटी एसपी राजकुमार मेहता, हटिया डीएसपी पीके मिश्रा, सदर डीएसपी के अलावा विभिन्न थानों के थानेदार पहुंचे. उन्होंने वहां पर घटना की जानकारी राजू के अलावा कुमार जी सहित अन्य लोगों से ली. इसके बाद रस्सी से घटनास्थल को घेर दिया गया. मौके पर एफएसएल की टीम बुलायी गयी, ताकि वह सैंपल एकत्र कर सके.पारस अस्पताल के गेट पर आगजनी :
वेदप्रकाश सिंह को गोली मारने से आक्रोशित कुछ समर्थकों ने पारस अस्पताल के गेट पर सब्जी व फल रखने वाले प्लास्टिक के कैरेट में आग लगा दी. वहीं पारस अस्पताल का परिसर समर्थकों से भर गया. हर कोई वेदप्रकाश सिंह का हालचाल जानना चाहता था. अस्पताल में राजधानी के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी पहुंच गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है